दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दिल्ली स्कूल की टीचर ने शेयर किया छात्र का लिखा 'माफी नोट', लोग बोले- दिल छू लिया

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 7 मई। कुछ लोग ऐसे पेशे में होते हैं जहां उनके हर काम पर लोगों की नजर होती है लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो चाहें जहां हों, काम ही ऐसा करते हैं जो सभी की नजर में आ जाता है। दिल्ली के सरकारी स्कूल की टीचर मनु गुलाटी ऐसे ही लोगों में हैं। मनु गुलाटी से अगर आपको याद न आया हो तो हम बता देते हैं कि ये वहीं टीचर हैं जिनका कुछ दिन पहले क्लासरूम में स्टूडेंट के साथ डांस वीडियो वायरल हुआ था जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया था। अब एक बाऱ फिर मनु गुलाटी ने स्टूडेंट के क्लासवर्क से जुड़ी ऐसी चीज शेयर की है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।

माफी की चिठ्ठी वायरल

माफी की चिठ्ठी वायरल

दरअसल गुलाटी की क्लास के एक बच्चे ने माफी की चिठ्ठी लिखी है जिसे उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर की है। अगर आप सोच रहे हैं कि शायद छात्र ने कोई गलती कर दी थी और उसके लिए माफी मांगी है तो ऐसा कुछ भी नहीं है। यह नोट एक अंग्रेजी की क्लास में हो रही पढ़ाई का हिस्सा है।

दरअसल गुलाटी ने अपनी क्लास में छात्रों से कहा था कि वे एक माफी लिखें जो एक ऐसे सैनिक की तरफ से हो जिसके घर में बहन की शादी है और उसे छुट्टी नहीं मिल पाई है।

इसी को लेकर छात्रों ने नोट लिखा जिसमें एक छात्र की चिठ्ठी ऐसी थी जिसने मनु गुलाटी के दिल को छू लिया। मनु गुलाटी ने इस छात्र के नोट को शेयर करते हुए लिखा छात्र कभी-कभी अपने विचारों से आपको विस्मय से भर देते हैं।

उन्होंने लिखा "मैंने छात्रों से किसी ऐसी स्थिति की कल्पना करते हुए 'सॉरी नोट' लिखने के लिए कहा, जहां उन्हें माफी मांगने की जरूरत हो। पढ़िए एक छात्र ने आर्मी ऑफिसर होने की कल्पना कर क्या लिखा। 'मेरी ड्यूटी मेरी प्राथमिकता है।' सेना के जवानों को सलाम।"

छात्र ने क्या लिखा है नोट में?

छात्र ने क्या लिखा है नोट में?

आइए बताते हैं कि छात्र ने आर्मी अफसर बनकर जो लिखा है। नोट में कहा गया है "मुझे दुख है कि मैं नहीं आ सकता क्योंकि इस समय मेरा बॉर्डर खतरे में है। क्योंकि मेरी सीमा (देश की) इस समय खतरे में है इसलिए मुझे छुट्टी नहीं मिल सकी। मां मुझे बहुत दुख है कि मैं नहीं आ सकता। शादी नहीं देख सकता। मुझे नहीं पता कि मैं कब अपनी बहन से मिल सकूंगा मां, इस समय मेरी ड्यूटी मेरी प्राथमिकता है। कृपया न आ पाने के लिए मुझे माफ कर दीजिए।"

छात्र के इस नोट को ट्विटर यूजर खूब पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही कई सारे लोगों ने इस छात्र की तारीफ में रिप्लाई किया है।

एक यूजर ने लिखा मैम आप आउटस्टैंडिंग हो और उसी तरह से आपके छात्र भी। आपके जैसे शिक्षकों को सलाम।

एक दूसरे यूजर ने जिस छात्र ने अपनी सोच से इसे लिखा है उसने भारतीय सेना को आउटस्टैंडिंग सैल्यूट भेजा है। शानदार। एक अन्य यूजर लिखते हैं एक सैनिक की बेटी होने की वजह से मैं उसके (छात्र) शब्दों से पूरी तरह खुद को जोड़ पा रही हूं। छू लिया।

पहले इसी टीचर का डांस हुआ था वायरल

पहले इसी टीचर का डांस हुआ था वायरल

मधु गुलाटी का कुछ समय पहले क्लासरूप में डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो मधु गुलाटी के क्लासरूप का था जिसमें एक छात्रा हरियाणवी गाने पर डांस मूव कर रही थी तभी बच्ची बोल पड़ती है कि मैम आप भी करो, मैं सिखाऊंगी। इसके बाद मधु गुलाटी छात्रा के साथ उसकी नकल करते हुए डांस मूव करने लगती हैं। यह वीडियो ये भी बताता है कि उनका मधु गुलाटी बढ़िया टीचर के साथ डांसर भी हैं।

बिहार में टीचर ने गोविंदा स्टाइल में बच्चों को बताए लू से बचने के उपाए, देखिए वीडियो बिहार में टीचर ने गोविंदा स्टाइल में बच्चों को बताए लू से बचने के उपाए, देखिए वीडियो

Comments
English summary
delhi school teacher share note of apology written by student internet amazed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X