छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अनोखी शादी: दो बच्चों का पिता है लड़का, दो दुल्हनों के साथ दूल्हे ने लिए सात फेरे !

Google Oneindia News

कोंडागांव, 11 जून। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। इस अनोखी शादी में युवक ने एक ही मंडप में अपनी दो प्रेमिकाओं सात फेरे लिए है, रोचक बात यह है कि दूल्हा पहले से ही दो बच्चों का पिता है , उसकी दोनों प्रेमिकाओं से बेटियां है।

सगाई किसी और से प्यार कहीं

सगाई किसी और से प्यार कहीं

बीते आठ जून को छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में एक अनोखी शादी हुई। मिली जानकारी के मुताबिक केशकाल के ईरागांव क्षेत्र के उमला गांव में रजनसिंह सलाम नाम के युवक ने ग्राम आडेंगा निवासी दुर्गेश्वरी मरकाम की सगाई भी करा दी गई,जिसके बाद दुल्हन अपने नए ससुराल भी आ गई,जिसके कुछ महीने बाद बेटी को जन्म भी दिया। इसी दरमियान रजनसिंह को आंवरी की सन्नोबाई गोटा के प्रेम में पड़ गया।

दोनों प्रेमिकाओं से हुई संतान

दोनों प्रेमिकाओं से हुई संतान

नई नवेलीसगाई के बावजूद रजनसिंह और सन्नो के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा ,दोनों बेहद करीब आ गए ,जिसके बाद सन्नो ने भी एक बेटी को जन्म दिया।
जब ग्रामीणों को पता चला कि अपनी दो अलग-अलग प्रेमिकाओं रजनसिंह की दो संतान हो चुकी हैं, युवक के परिवार और समाज के लोगों ने बैठक आयोजित की ,जिसके बाद दोनों लड़कियों ने आपसी सहमति से रजनसिंह के साथ शादी करने करने का फैसला लिया।

बेटियों को लेकर मंडप में खिचवाई फोटो

बेटियों को लेकर मंडप में खिचवाई फोटो

रोचक बात यह है कि पहले तो गांव में युवक के प्रेम प्रसंग को लेकर बड़ी छींटाकशी हुई। फिर समाज की बैठक में दूल्हे और युवतियों की आपसी रजामंदी के बाद विवाह को सहमति मिलने के बाद पुरे गांव में उल्लास का माहौल देखा गया। करीब 500 लोगों की मौजूदगी में विवाह धूमधाम से शादी करवाई गई। इस दौरान दोनों दुल्हनें शादी के मंडप में अपनी बेटियों को गोद में लेकर खड़ी दिखाई दीं।

शादी के कार्ड में छपा दूल्हे संग दो दुल्हनों का नाम

शादी के कार्ड में छपा दूल्हे संग दो दुल्हनों का नाम

इस अनोखी शादी के के बारे में आदिवासी समाज के उपाध्यक्ष सोनूराम मंडावी ने जानकारी दी कि युवक और युवतियां एक साथ रहने के लिए तैयार थे, समाज की बैठक में परिवार की रजामंदी होने के बाद बकायदा शादी के कार्ड छपवाकर विवाह करवाया गया है। उन्होंने बताया कि इस शादी को लेकर छपवाए गए आमंत्रण में दूल्हे के साथ दोनों दुल्हनों का नाम लिखा गया था।

यह भी पढ़ें छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर है अजूबा, जहां धरती हिलती है, पानी बहता है नीचे से ऊपर !

Comments
English summary
Unique marriage: The boy is the father of two children, the groom took seven rounds with two brides
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X