छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Korba: नाली के रास्ते पहुंचा 9 फ़ीट का अजगर, घबराये लोग , आप भी रहें सतर्क

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में इंसानी आबादी के बीच सांपो के मिलने की घटनाये लगातार आ रही हैं।

Google Oneindia News

कोरबा 06 सितंबर। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में इंसानी आबादी के बीच सांपो के मिलने की घटनाये लगातार आ रही हैं। सांप लोगो के घरों ,गाड़ियों ,गार्डन ,स्कूल ,दफ्तर कई स्थानों पर मिल रहे हैं। इस बीच सोमवार को शहर में लोग तब डर गए,जब उनको पता चला कि सांप नालियों के रास्ते भी उन तक पहुँच रहे हैं। इस बार तो सांप छोटा मोटा नहीं,बल्कि एक अज़गर था।

नाली में बैठा था अज़गर

नाली में बैठा था अज़गर

अज़गर में इतनी ताक़त होती है कि अगर उसने किसी जकड़ लिया,तो हड्डियां तोड़ देता है। अगर यह जीव आपके घर नाली के रास्ते पहुंच जाये,तो आप क्या करेंगे? छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सोमवार को लोगो के पसीने तब छूट गए,जब उन्होंने एक भुजंग अजगर को देखा। बताया जा रहा है कि लोगो को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि अज़गर जैसा बड़ा सरीसृप उन्हें नाली में दिखाई देगा।

गर्मी से बचाने बनाया नाली को ठिकाना

गर्मी से बचाने बनाया नाली को ठिकाना

लोगों ने देखा कि करीब 9 फ़ीट लम्बा अज़गर नाली में आराम फरमा रहा था। मौके पर उपस्थित लोगों ने स्नेक रेस्क्यू टीम को फोन लगाकर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद अज़गर को रेस्क्यू कर लिया गया है। दरअसल छत्तीसगढ़ में फ़िलहाल बारिश रुकी हुई है। बताया जा रहा है कि बारिश नहीं होने की वजह से बढ़ी गर्मी से बचने के लिए अज़गर नाली में गया होगा।

अज़गर देखकर घबराये लोग

अज़गर देखकर घबराये लोग

कोरबा जिले के सीतामढ़ी कुम्हार इलाके में घनी आबादी के बीच 9 फीट का अजगर पहुंचने के बाद अब लोग सतर्क हो गए हैं। पहले तो अजगर को देखते ही बस्ती के लोगों में भगदड़ मच गई। कोई भी व्यक्ति अजगर को हटाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था,लेकिन भीड़ में खड़े युवा शुभम साहू ने स्नेक रेस्क्यू करने वाले जितेन्द्र सारथी को इसकी सूचना दी। जिसके तत्काल बाद जितेन्द्र सारथी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।

बड़ी मशक्क्त से किया गया रेस्क्यू

बड़ी मशक्क्त से किया गया रेस्क्यू

सांप पकड़ने के लिए पहुंची टीम को सीतामढ़ी के लोगों को पहले सर्प से दूर रहने के लिए समझाइश देनी पड़ी। भीड़ को नियंत्रित करने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। काफ़ी परेशानियों के बाद नाली के स्लैब को निकाला गया। भीतर अगजर कुंडली मारकर बैठा हुआ था। जितेंद्र सारथी की टीम ने जब अजगर का रेस्क्यू पूरा किया तब जाकर लोगों ने राहत कि सांस ली।

एक सेकेंड की गलती और जान गई

एक सेकेंड की गलती और जान गई

स्नेक कैचर जितेन्द्र सारथी का कहना है कि सांप पकड़ने के काम केवल एक सेकेंड की गलती से मौत हो सकती है। उन्होंने कहा कि हमारे काम में बेहद खतरा है, लेकिन किसी को तो आगे आना ही होगा,क्योंकि मानव जीवन के साथ ही बेजुबान जीवों की जिंदगी भी कीमती है।

यह भी पढ़ें Chhattisgarh में है मगरमच्छों का गांव, बच्चों के साथ खेलते हैं Baby Crocodile

Comments
English summary
Korba: 9 feet python reached through the drain, people panic, you should also be alert
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X