छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

छत्तीसगढ़ के नवगठित सक्ती जिले का शुभारंभ, सीएम भूपेश बघेल के रोड शो में उमड़ी भीड़

9 सितंबर को छत्तीसगढ़ प्रदेश का भूगोल बदल गया है और जांजगीर-चांपा जिले से अलग होकर सक्ती राज्य के 33वें जिले के रूप में अपने अस्तित्व में आ गया है।

Google Oneindia News

रायपुर, 09 सितम्बर। 9 सितंबर को छत्तीसगढ़ प्रदेश का भूगोल बदल गया है और जांजगीर-चांपा जिले से अलग होकर सक्ती राज्य के 33वें जिले के रूप में अपने अस्तित्व में आ गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवीन जिले सक्ती के शुभारंभ अवसर पर रोड शो, कलेक्टर कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के उद्घाटन, बड़ादेव के महापूजन, आमसभा कार्यक्रमों में शामिल हुए।

sakti
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवगठित जिला सक्ती का शुभारंभ करते हुए जिले को 1 अरब 53 करोड़ 6 लाख रूपए के 309 विभिन्न विकास कार्याें का सौगात दी है। इसमें 85 करोड़ 20 लाख रूपए की लागत से 296 कार्याें का भूमिपूजन और 67 करोड़ 85 लाख 99 हजार रूपए के लागत से बनने वाले 13 कार्यों का लोकार्पण मुख्यमंत्री के हाथों हुआ है।

रोड शो में दिखा जनता का उत्साह

सक्ति में नए जिले का जश्न मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रोड शो के साथ मनाया गया। सीएम भूपेश बघेल ने शहर के मुख्य इलाकों में रोड शो करके जानत एक अभिवादन स्वीकार किया। इसके अलावा उन्होंने आमसभा के दौरान जनता को सम्बोधित भी किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सक्ती में आयोजित जनसभा के दौरान अपने सम्बोधन में कहा कि आज जिला निर्माण का बड़ा वादा पूरा हुआ। हम पुरखों का सपना पूरा कर रहे हैं।

गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का जो सपना हम सभी ने देखा था हम उसे पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।उन्होंने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ की 2 करोड़ 85 लाख जनता का हमें ध्यान रखना है। सबके विकास के लिए नीतियां बनाना हमारा काम है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, हाट बाजार क्लीनिक योजना, जिला अस्पताल जैसे कार्यों से लोगों के स्वास्थ्य के लिए काम कर रहे हैं। सीएम बघेल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद स्कूल खोल रहे हैं। अब तक पूरे प्रदेश में 289 स्कूल खुले हैं आने वाले वर्ग में 422 स्कूल और नये खोलेंगे। इसके बाद प्रदेश में 701 आत्मानंद स्कूल होंगे।

विकास कार्यों की सौगात

नवगठित जिला सक्ती के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग अंतर्गत 105 विकास कार्यों के लिए 8 करोड़ 73 लाख रुपए, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत 81 विकास कार्यों के लिए 4 करोड़ 82 लाख रुपए, सहकारिता विभाग अंतर्गत 32 विकास कार्यों के लिए 8 करोड़ 17 लाख रुपए, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 39 विकास कार्याें के लिए 20 करोड 73 लाख रुपए, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 15 विकास कार्याें के लिए 3 करोड़ 40 लाख रुपए, जल संसाधन विभाग अंतर्गत 12 विकास कार्याें के लिए 21 करोड़ 69 लाख रुपए, नगरीय प्रशासन विभाग अंतर्गत 6 विकास कार्याें के लिए 5 करोड़ 68 लाख रूपए, आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत एक विकास कार्य के लिए 1 करोड़ 52 लाख रुपए और लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 5 विकास कार्याें के लिए 10 करोड़ 40 लाख रुपए का भूमिपूजन किया है।

इसी प्रकार शिक्षा विभाग अंतर्गत 3 विकास कार्याेे के लिए 37 लाख रुपए, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत 4 विकास कार्यों के लिए 28 लाख रुपए, लोक निर्माण सेतु विभाग अंतर्गत 3 विकास कार्यों के लिए 23 करोड़ 95 लाख रुपए, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत एक विकास कार्य के लिए 34 लाख रुपए, आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत एक विकास कार्य के लिए 1 करोड़ 52 लाख रुपए और लोक निर्माण विभाग अंतर्गत एक विकास कार्य के लिए 41 करोड़ 38 लाख रुपए का लोकार्पण मुख्यमंत्री बघेल ने किया है।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, सांसद लोकसभा क्षेत्र कोरबा ज्योत्सना चरण दास महंत, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, वाणिज्यिक कर (पंजीयन एवं मुद्रांक) मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, गृह जेल लोक निर्माण, पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ ग्रामीण एवं पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण और विधायक चंद्रपुर रामकुमार यादव, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग डॉ महंत रामसुन्दर दास, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य शाकंभरी बोर्ड रामकुमार पटेल समेत कई जनप्रतिनिधी उपस्थित थे ।

यह भी पढ़ें छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले का शुभारंभ

Comments
English summary
Inauguration of newly formed Sakti district of Chhattisgarh, crowd gathered in CM Bhupesh Baghel's roadshow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X