छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सीएम भूपेश ने किया छत्तीसगढ़ में बनी फिल्म भूलन द मेज को टैक्स फ्री

Google Oneindia News

रायपुर, 02 जून। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में बनी नेशनल फिल्म अवार्ड प्राप्त फिल्म 'भूलन द मेज' को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। बुधवार शाम को फिल्म देखने के बाद उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बहुत दिनों बाद इतनी शानदार फिल्म देखने को मिली है। यह छत्तीसगढ़ के ग्रामीण जीवन पर आधारित है। उन्होंने का कि इस फिल्म में छत्तीसगढ़ के लोगों की सरलता सहजता दिखाई गई है।

f

एक दूसरे को मदद करने की जो भावना फिल्म में दिखाई गई है, वह छत्तीसगढ़ के लोगों की मूल भावना है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि इस फिल्म का निर्देशन बहुत अच्छा है। फिल्मांकन भी बहुत शानदार है। सीएम भूपेश ने फिल्म के सभी कलाकारों के अभिनय की प्रशंसा करते हुए फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है।


गौरतलब है कि भूलन द मेज फिल्म की थीम छत्तीसगढ़ की ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह फिल्म संजीव बख्शी के उपन्यास भूलन कांदा पर बनी है। इसे 67वें राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड से सम्मानित किया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने भी इसे एक करोड़ रूपए की राशि से सम्मानित किया गया है।अपने बीच सीएम को पाकर फिल्म के कलाकार भी काफी उत्साहित हुए।

मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि कलाकारों ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति को फिल्म के माध्यम से दिखाया है उससे हमारे छत्तीसगढ़ की सुंदर संस्कृति को दुनिया भर में पहचान मिल रही है। छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लिए यह काफी शुभ पल है। सीएम भूपेश बघेल ने घोषणा करते हुए कहा कि ' भूलन द मेज ' फिल्म की मीडिया कर्मियों और उनके परिजनों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी । उन्होंने कहा है कि मीडियाकर्मी अपने -अपने माध्यमों से फिल्म का प्रचार करें, जिससे छत्तीसगढ़ के कलाकारों , संस्कृति एवं पर्यटन को अधिक से अधिक बढ़ावा मिल सके।

यह भी पढ़ें छत्तीसगढ़: कांग्रेस के नवसंकल्प शिविर का पहला दिन, राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने प्रस्ताव हुआ पास

English summary
CM Bhupesh made the film Bhulan The Maze made in Chhattisgarh tax free
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X