छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Ambikapur: अस्पताल में 4 नवजातों की मौत, बिजली हुई थी बंद, स्वास्थ्य मंत्री सिहदेव ने दिए जांच के निर्देश

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विशेष देखभाल के लिए रखे गए 4 नवजात बच्चों की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने बिजली बंद होने के कारण बच्चों की मौत होने का आरोप अस्पताल प्रबंधन पर लगाया है।

Google Oneindia News
medical college

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से एक बड़ी खबर सामने आ रहीू है। सोमवार सुबह यहां जन्मे 4 बच्चों की मौत हो गई है। यह सभी बच्चे विशेष देखभाल के लिए SNCU और ICU में भर्ती थे। रोते बिलखते हुए परिजनों ने डॉक्टरों पर आरोप लगाया है कि रविवार रात बिजली बन्द हो जाने की वजह से बच्चों की मौत हुई है। वहीं डॉक्टरों ने इस बात से इनकार कर दिया है। लेकिन यह पहला मामला नहीं है। जब अस्पताल में नवजातों की मौत हुई है। इस मामले में अब सीधे स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने संज्ञान लिया है। वे स्वयं अस्पताल पहुंचेंगे।

विशेष देखभाल के लिए SNCU और ICU में एडमिट से बच्चे

विशेष देखभाल के लिए SNCU और ICU में एडमिट से बच्चे

दरअसल मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित मातृ शिशु वार्ड में यहां नवजार बच्चों की हालत को देखते हुए विशेष देखभाल के लिए 2 बच्चों को स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट आ में रखा गया था। मगर रविवार रात को अस्पताल में लगभग 45 मिनट तक बिजली बंद रही। इसे बीच सोमवार सुबह पता चला कि 4 बच्चों की जान चली गई है। इसी तरह एक साल पहले इसी तरह 4 नवजातों की मौत SNCU में हुई थी, जिसके बाद परिजनों ने चक्का जाम कर दिया था।

परिजनों ने लगाए आरोप, कहा, बिजली बंद होने से गई जान

परिजनों ने लगाए आरोप, कहा, बिजली बंद होने से गई जान

अपने नवजातों के मौत की जानकारी मिलते ही परिजन बिलखने लगे, इस बीच उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि अस्पताल में रात में बिजली बंद हुई थी। जिसके चलते बच्चों की मौत हुई है। वहीं अस्पताल के स्टाफ के लापरवाही ने नवजात बच्चों की जान ले ली है। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने इस बात से इनकार कर दिया है।

प्रबंधन ने लापरवाही मानने से किया इनकार

प्रबंधन ने लापरवाही मानने से किया इनकार

प्रबंधन ने इस बात से इनकार कर दिया कि इसमें स्टाफ की कोई लापरवाही है उनका कहना है कि बिजली बंद हुई थी। लेकिन SNCU और ICU में वैंटिलेटर और ऑक्सीजन स्प्लाई चालू था। प्रबन्धन ने यह भी कहा है कि बच्चों की हालत पहले से नाजुक थी। घटना के बाद अस्पताल के डीन रमणेश मूर्ति, कलेक्टर कुंदन कुमार और सीएमएचओ पीएस सिसोदिया समेत सभी बड़े अधिकारी अस्पताल पहुंच गए हैं। फिलहाल मामले में जांच जारी है।

स्वास्थ्य मंत्री ने सीएम भूपेश को दी सूचना

स्वास्थ्य मंत्री ने सीएम भूपेश को दी सूचना

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी मिल गई है, उन्होंने हेल्थ सेक्रेटरी को इस पर तत्काल जांच कमेटी बनाकर जांच कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री को भी इसकी सूचना दे दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वे स्वयं मेडिकल कॉलेज अस्पताल जाएंगे और इसकी जानकारी लेंगे। इसके अलावा अस्पताल की कमियों को दूर किया जाएगा।

4 बच्चों की मौत, जांच से होगा खुलासा

4 बच्चों की मौत, जांच से होगा खुलासा

इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि मैंने डॉक्टरों से बातचीत की है। उनसे जानकारी मिल रही है कि 2 बच्चे प्रीमेच्योर थे जिसकी वजह से वेन्टीलेटर पर रखा गया था। वहीं एक बच्चा एक्सग्रेशिया से ग्रसित था, एक बच्चे को हार्ट में समस्या थी। जिसकी वजह से उसे आईसीयू में रखा गया था। परिजनों का भी बयान मैनें सुना है, जिसमें वे बता रहें की बच्चे को किस तकलीफ की वजह से अस्पताल लाया गया था। इस पूरे मामले में जांच के बाद ही अगर कोई इस मामले में जिम्मेदार होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें,,Ambikapur मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नहीं मिला वाहन, ऑटो से शव लेकर घर पहुंचा बेटा, शर्मशार हुई मानवता

Comments
English summary
Ambikapur Medical college hospital 4 newborns, there was power cut in SNCU, Health Minister gave instructions for investigation
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X