चंडीगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पंजाब कांग्रेस में चल रही कलह का हल तलाशने के लिए सोनिया गांधी ने बनाई तीन सदस्यीय समिति

पंजाब कांग्रेस के अंदर चल रही कलह को हल तलाशने के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को तीन सदस्यों की कमिटी का गठन किया।

Google Oneindia News

चंडीगढ़, 29 मई। पंजाब कांग्रेस के अंदर चल रही कलह को हल तलाशने के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को तीन सदस्यों की कमिटी का गठन किया। साल 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और उनके पूर्व कैबिनेट सहयोगी नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रहे मतभेदों को सुलझाने के लिए इस कमिटी का गठन किया गया है।

Recommended Video

Punjab Congress में जारी गुटबाजी को खत्म करने Sonia Gandhi ने गठित की कमेटी | वनइंडिया हिंदी
Sonia Gandhi

पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और दिल्ली के दिग्गज नेता जेपी अग्रवाल को समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। शनिवार को तीनों नेताओं की मीटिंग का प्लान था, लेकिन इस मीटिंग को लेकर अभी कोई अपडेट सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें: हल्के कोरोना लक्षणों से रिकवर हुए मरीजों में जीवन भर तक बनी रह सकती है एंटीबॉडी- स्टडी

बेअदबी कांड को लेकर दोनों नेता आमने-सामने

बता दें कि साल 2015 के बेअदबी कांड की समेत अन्य मुद्दों को लेकर राज्य सभा सदस्यों, मंत्रियों और विधायकों की सीएम अमरिंदर सिंह के साथ गरमागरमी पिछले 2 महीनों से सुर्खियों में रही है। सूत्रों ने कहा कि इसका असर अगले साल के विधानसभा चुनावों पर पड़ सकता है। जल्द से जल्द इस मुद्दे को सुलझाने के मकसद से कमिटी गठित की गई है। कमिटी को इस मुद्दे को सुलझाने और पार्टी को किसी भी नुकसान से बचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सिद्दू के की सीएम अमरिंदर की आलोचना
बता दें कि साल 2015 में हुए बेअदबी कांड की जांच में विफल रहने के को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम अमरिंदर सिंह की सार्वजनिक रूप से आलोचना की थी। उन्होंने यहां तक कहा था कि सरकार आखिर बादल परिवार चला रहा है।

मीडिया में न उछालें मुद्दा- रावत
वहीं समिति के सदस्य बनाए गए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीष सिंह रावत ने कहा कि, 'हम पंजाब में पार्टी के नेताओं से अपील करेंगे की वो एक-दूसरे के खिलाफ मीडिया में कोई करने के बजाय पार्टी फोरम में अपनी बात रखें।'

Comments
English summary
Sonia Gandhi formed a three-member committee to find a solution to the discord in the Punjab Congress
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X