दिशा रवि के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के खिलाफ शिकायत दर्ज
चंडीगढ़। जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि के खिलाफ हत्या के लिए दिए गए बयान को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के खिलाफ एफआईआर की मांग करते हुए बेंगलुरु में एक शिकायत दर्ज की गई है। खबरों के अनुसार यह शिकायत डीसीपी सेंट्र के बेंगलुरु कार्यलय में प्राप्त हुई है।

आपको बता दें कि अनिल विज ने दिशा रवि की गिरफ्तारी को लेकर अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा, 'देश विरोध का बीज जिसके भी दिमाग में हो उसका समूल नाश कर देना चाहिए फिर चाहे वह #दिशा_रवि हो यां कोई और।'
बागपत: हरियाण से लौट रहे मजदूरों से भरी नाव यमुना में पलटने से एक की मौत, दो महिलाओं की तलाश जारी
शुरुआत में, ट्विटर द्वारा जर्मनी में एक उपयोगकर्ता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर ट्वीट को हटा दिया गया था। विज के ट्वीट पर कार्रवाई करते हुए ट्विटर ने जर्मनी नेटवर्क प्रवर्तन अधिनियम का हवाला दिया जिसके तहत सामाजिक नेटवर्क प्रदाता गैरकानूनी टिप्पणियों को हटाने के लिए बाध्य हैं, लेकिन बाद में ट्विटर ने विज के ट्वीट यह कहते हुए बहाल कर दिया कि ऑनलाइन भाषण को नियंत्रित करने वाले नियमों के तहत यह कोई ऐसा ट्वीट नहीं है जिसे हटाया जाना चाहिए। ट्विटर द्वारा उन्हें भेजे गए नोटिस को भी अनिल विज ने साझा किया।
गौरतलब है कि जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि को किसान विरोध के समर्थन में 'टूलकिट' फैलाने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया गया था। इस विवादित टूलकिट को पहले स्वीडन की जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने किसानों के समर्थन में अपने ट्वीट के जरिए शेयर किया था। पुलिस ने दावा किया है कि दिशा रवि ने टूलकिट को संपादित किया था जिसमें विरोध प्रदर्शन की जानकारी थी। 22 वर्षीय दिशा रवि की गिरफ्तारी पर कई राजनेताओं ने कड़ा विरोध जताया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राजद नेता मनोज झा ने रवि की गिरफ्तारी पर आपत्ति जताई थी।