क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

RS Sodhi : 40 साल तक Amul का चेहरा रहे सोढ़ी अब रिलांयस के साथ? जानिए उनके सफर को

Amul कंपनी ने साल 1945-46 में अपना बिजनेस शुरू किया था, इसका सफर Bombay Milk Scheme के साथ प्रारंभ हुआ था।

Google Oneindia News

 RS Sodhi

Who is RS Sodhi : अमूल का नाम लेने पर आंखों के सामने दो तस्वीर उभरकर सामने आती है. पहली है अमूल विज्ञापन की और दूसरी है आरएस सोढ़ी की लेकिन अब सोढ़ी अमूल का हिस्सा नहीं हैं। लगातार 20 सालों से अमूल कंपनी का खूबसूरती से नेतृत्व करने वाले आरएस सोढ़ी ने अब ग्रोसरी रिटेल में कदम रखा है और रिलांयस के साथ हाथ मिला लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोढ़ी ने रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है लेकिन फिलहाल इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन किराना कारोबार में सोढ़ी की एंट्री ने बिजनेस फील्ड में सुगबुगाहट जरूर पैदा कर दी है।

आरएस सोढ़ी का सफरनामा

अमूल ब्रांड के जरिए घर-घर में एक लोकप्रिय स्थान रखने वाले सोढ़ी अब मुकेश अंबानी की कंपनी को कितना लोगों तक पहुंचा पाएंगे ,ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि रिलांयस ने एक लोकल ब्रांड को हीरो बनाने वाले पर बड़ा दांव खेला है। आइए एक नजर डालते हैं बिजनेस की दुनिया के बड़े नाम आरएस सोढ़ी के अब तक के सफरनामे पर।

1982 से अमूल कंपनी से जुड़े हुए थे

लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक आरएस सोढ़ी का पूरा नाम रूपिंदर सिंह सोढ़ी है, साल 1982 से वो अमूल कंपनी से जुड़े हुए थे। उन्होंने कंपनी को सीनियर सेल्स मैनेजर ज्वाइन किया था। इसके बाद उन्होंने 2000 से 2004 तक अमूल कंपनी के जनरल मैनेजर (मार्केटिंग) का पद संभाला था। साल 2010 में उन्हें अमूल का एमडी बनाया गया था और इसके बाद से ही वो इस पोस्ट पर बने थे। मालूम हो कि साल 2017 में सोढ़ी को एक्सटेंशन मिला था उनको पद से हटाने का फैसला गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने लिया और इसी के साथ ही सोढ़ी की अमूल में चालीस साल की पारी का अंत हो गया।

Coca Cola Bottle Cap Colour: क्या है कोका-कोला के लाल-पीले कैप का रहस्य? क्या वजह धर्म है?Coca Cola Bottle Cap Colour: क्या है कोका-कोला के लाल-पीले कैप का रहस्य? क्या वजह धर्म है?

मालूम हो कि जिस वक्त सोढ़ी ने अमूल कंपनी ज्वाइन की थी, उस वक्त उनकी सैलरी केवल 1400 रु थी और कंपनी का एनुअल रेवेन्यु केवल 121 करोड़ रुपए था तो वहीं साल 2022-2023 तक इसका कुल टर्नओवर 61000 करोड़ था। जिसके पीछे सोढ़ी का दिमाग माना जाता है। फिलहाल सोढ़ी अब अमूल के साथ नहीं बल्कि मुकेश और ईशा की कंपनी के साथ हैं और उम्मीद की जा रही है कि वो यहां भी बड़ा धमाका करेंगे, फिलहाल हर किसी की नजर अब सोढ़ी की दूसरी पारी पर हैं, देखते हैं कि वो यहां कमाल करते हैं या नहीं।

IRCTC QR code Service: 'अब बदबूदार या गंदे कंबल को नहीं होगा झेलना', रेलवे ने शुरू की ये खास सेवाIRCTC QR code Service: 'अब बदबूदार या गंदे कंबल को नहीं होगा झेलना', रेलवे ने शुरू की ये खास सेवा

Recommended Video

Forbes Rich List 2023 में Mukesh Ambani नंबर वन! Gautam Adani किस पायदान पर पहुंचे? | वनइंडिया हिंदी

Comments
English summary
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X