Gold Rate: दिवाली से पहले चढ़ने लगा सोना, प्योर गोल्ड की कीमत 48000 के पार, जानें आज चांदी की कीमत
नई दिल्ली। धनतेरस-दिवाली पर लोग जमकर खरीदारी करत हैं। इस मौके पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। सोने की मांग बढ़ने के साथ ही इसकी कीमत में भी तेजी आ रही है। त्योहारों के नजदीक आते ही सोने की कीमत 48000 रुपए के पार हो गई है। सोने के दाम में लगातार तेजी आ रही है। सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी सोने की कीमत चढ़ने लगी और सोना एक बार फिर से 48 हजार के भाव को पार कर गया है।

सोना फिर हुआ महंगा
सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोने की कीमत में तेजी लौट आई है। सोना फिर से चमकने लगा है। शुक्रवार के मुकाबले आज सोने की कीमत 48048 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार चला गया है तो वहीं चांदी की कीमत 65777 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। शुक्रवार के मुकाबले आज सोने की कीमत में 243 रुपए की तेजी लौटी है। वहीं चांदी के दाम में 483 रुपए का उछाल आया है।

25 अक्टूबर 24 से 18 कैरेट तक सोने का भाव
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक सोमवार को 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 48048 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई तो वहीं 23 कैरेट वाल सोन की कीमत 47856 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 44012 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 18 कैरेट वाले सोने की कीमत 36036 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं चांदी 65777 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा है।

8206 रुपए सस्ता सोना
अगर सोने की आज की कीमत की तुलना अगर उसके उच्चतम मूल्य से करें तो सोना 8206 रुपए सस्ता बिक रहा है। 7 अगस्त 2020 को सोना 56264 रुपए प्रति 10 ग्राम के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। वहीं चांदी की कीमत 76006 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी। इस कीमत से तुलना करें तो आज की तारीख में सोना 8206 रुपए सस्ता और चांदी 10231 रुपए सस्ता बिक रहा है।
महंगाई की मार, अब बात करना भी होगा महंगा, Jio, Airtel, Vi बढ़ाने जा रहे हैं रिचार्ज प्लान्स की कीमत