क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

50 हजार रुपए में बिक रहा है मुर्गी का ये एक अंडा, जानें क्यों है इतना महंगा

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 10 अगस्त: हाई प्रोटीन सोर्स होने के कारण अंडा दुनियाभर में बड़े पैमाने पर खाया जाता है। आमतौर पर भारत में एक अंडे की कीमत 6-7 रुपए है। सोचिए अगर एक अंडा 50 हजार का बिकने लगे तो क्या होगा? ये मजाक नहीं बल्कि सच है। ब्रिटेन में एक मुर्गी ने ऐसा अंडा दिया है। जिसकी कीमत 500 पाउंड यानि 50 हजार रुपए है। अब लोग पूछ रहे हैं कि ऐसा क्या है इस अंडे में?

मुर्गी ने दिया अनोखा अंडा

मुर्गी ने दिया अनोखा अंडा

हम आपको 50 हजार रुपए की कीमत वाले अंडे के बारे में विस्तार से बताते हैं। मेट्रो की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटेन में रहने वाले एक परिवार में पिछले 20 सालों से रेस्क्यू किए हुए मुर्गे-मुर्गियों को पाला जा रहा है। इनमें से एक मुर्गी ने एक सुबह ऐसा अंडा दिया, जिसे देखकर परिवार वाले हैरान रह गए। जिस मुर्गी ने ये अंडा दिया, उसका नाम ट्विन्स्की है। ये नाम एनाबेल की छोटी बेटी का नाम पर रखा था।

जानें क्यों दुर्लभ है ये अंडा

जानें क्यों दुर्लभ है ये अंडा

ट्विन्स्की नाम की मुर्गी द्वारा दिया गया ये अंडा पूरी तरह गोल था। ये दुलर्भ आकार का अंडा देख एनाबेल हैरान रह गईं। एनाबेल ने जब इस अंडे के बारे में गूगल पर सर्च किया तो पता चला कि ये बेहद दुर्लभ अंडा है क्योंकि इसका शेप अंडाकार नहीं बल्कि बिल्कुल गोल था। ऐसे अंडे एक अरब अंडों में एक होते हैं। एनाबेल ने कहा, यह इतना गोल है कि यह 'टेबल पर कंचे (मार्बल) की तरह लुढ़क सकता है।

अब तक लग चुकी हैं इतनी कीमत

अब तक लग चुकी हैं इतनी कीमत

उन्होंने कहा कि, यह वास्तव में अजीब है, मुझे डबल टेक करना पड़ा। मैं इसे मार्बल की तरह टेबल पर लुढका सकती हूं। एनाबेल ने कहा कि वह इसे बेचना चाहती हैं। उन्हें इसे कॉर्मस वेबसाइड ईबे पर लिस्ट कर दिया है। अभी तक उन्हें इस अंडे के लिए £480 यानि 46 से अधिक की पेशकश की जा चुकी है। एनाबेल ने कहा, £100 जुटाना चाहती हूं। पिछले 20 वर्षों से मेरे पास मुर्गियां हैं और बंद हैं, लेकिन पिछले तीन वर्षों में इसमें लगातार वृद्धि हुई है।

Video: मां ने लगाई डांट फिर भी नहीं माना 'स्मार्ट बंदर'! एंड्रॉयड फोन चलाने की गजब की जिदVideo: मां ने लगाई डांट फिर भी नहीं माना 'स्मार्ट बंदर'! एंड्रॉयड फोन चलाने की गजब की जिद

अंडे के अंदर अंडा

अंडे के अंदर अंडा

बता दें कि,ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड स्थित पोल्ट्री फार्म 'स्टॉकमैन एग्स' फार्म में सामान्य से 3 गुना विशाल अंडा मिला था। इसका वजन 178 ग्राम था, जबकि सामान्य तौर पर अंडे 58 ग्राम के होते हैं। जब फार्म के मालिक ने अंडे के साइज़ को देखकर हमारा अनुमान था कि इसके अंदर से 4 जर्दी निकलेंगी। लेकिन फोड़ने के बाद इसके उलट हुआ। अंडे के अंदर एक समान्य आकार का अंडा निकला।

Comments
English summary
one egg of chicken is being sold for 50 thousand rupees Britain
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X