क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रेगिस्तान में रहस्यमयी तरीके से बने पेड़ों के हजारों सर्कल, क्या एलियंस ने किया इनका निर्माण?

Google Oneindia News

Mysterious fairy circles: प्रकृति अपने आप में कई रहस्य समेटे हुए है। कुछ प्राकृतिक नजारे दुनिया में ऐसे भी हैं, जिनको देखकर समझ ही नहीं आता कि वो खुद बने या किसी विशेष चीज ने उनको बनाया है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर अफ्रीकी रेगिस्तान में बने घास के घेरे हैं। जिनको लेकर हमेशा ये सवाल उठता रहता है कि क्या इन्हें एलियंस ने बनाया है? हालांकि आज तक इसका जवाब नहीं मिल पाया। (फोटो-यूट्यूब वीडियो का स्क्रीनशॉट)

बीच-बीच में छूटी है जगह

बीच-बीच में छूटी है जगह

वैसे तो अफ्रीका का रेगिस्तान पूरी तरह से सामान्य है, लेकिन उसके ऊपर उगी झाड़ियां और पेड़ बहुत अजीब हैं। वो हर जगहों पर हैं, लेकिन बीच-बीच में उन्होंने ऐसी जगह छोड़ी है, जिसे आप ऊपर से देखेंगे तो वो एकदम सर्कल (गोल) लगेगा। इसे फेयरी सर्कल कहा जाता है। अगर एक सर्कल होता तो इसे संयोग माना जाता, लेकिन ऐसे हजारों सर्कल वहां पर मौजूद हैं, इस वजह से ये सवाल उठना लाजमी है कि आखिर इनका निर्माण कैसे हुआ?

देवता के पैरों के निशान?

देवता के पैरों के निशान?

शोधकर्ताओं के मुताबिक इन सर्कल्स का व्यास 1.5 मीटर से लेकर 6 मीटर तक है। कुछ तो 25 मीटर तक चौड़े भी हैं। घास के मैदान दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और अंगोला सहित दक्षिणी अफ्रीका के साथ-साथ पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में भी पाए गए। नामीबिया में इनको लेकर अलग मान्यता है। वहां के स्थानीय लोग कहते हैं कि इन सर्कल का निर्माण आत्माओं के कारण हुआ। ये उनके देवता के पैरों के निशान हैं।

जमीन के अंदर है ड्रैगन?

जमीन के अंदर है ड्रैगन?

इस बारे में एक दूसरी थ्योरी ये भी है कि इसे किसी जानवर ने बनाए हैं, लेकिन वहां के स्थानीय गाइड टूरिस्ट को ये बताते हैं कि इनका निर्माण एक ड्रैगन ने किया, जो जमीन के अंदर रहता है। उसकी जहरीली सांस सर्कल के बीच में पौधों को नहीं उगने देती है। इसमें सबसे ज्यादा दिलचस्प थ्योरी वहां पर स्थित एक रिसोर्ट के मालिक ने बताई। उनका मानना है कि ये सर्कल एलियंस के यान या फिर रात में नाचने वाली परियों ने बनाए हैं।

बर्फ के नीचे छिपा बड़ा 'खजाना', तलाश के लिए अरबपतियों का ग्रुप पानी की तरह बहा रहा पैसाबर्फ के नीचे छिपा बड़ा 'खजाना', तलाश के लिए अरबपतियों का ग्रुप पानी की तरह बहा रहा पैसा

क्या है वैज्ञानिक पहलू?

क्या है वैज्ञानिक पहलू?

अब बात करते हैं इस प्राकृतिक नजारे के वैज्ञानिक पहलू की। शोधकर्ताओं का मानना है कि इनका निर्माण दीमक द्वारा किया गया, जो जमीन से पानी और पोषक तत्वों को इकट्ठा कर सर्कल का निर्माण करते हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में घास के मैदान का अध्ययन करने वाले वैज्ञानिकों ने कहा कि ये सर्कल खुद घासों द्वारा ही बनाए जाते हैं। अब इन सब में कौन सी थ्योरी का विश्वास किया जाए, ये किसी को नहीं पता।

Comments
English summary
Mysterious fairy circles in African desert aliens dragons
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X