क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बॉर्डर फिल्म का गाना गाते लद्दाख के इन दो कलाकारों की आवाज के फैन हुए आनंद महिंद्रा, Video वायरल

रूस-यूक्रेन के युद्ध से बढ़ते तनाव के बीच उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर कर लोगों को थोड़ा खुश होने का मौका दिया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 24 फरवरी। रूस-यूक्रेन युद्ध से पूरी दुनिया में इस समय हाहाकार मचा हुआ है, लोग डरे हुए हैं कि कहीं यह युद्ध तीसरे विश्व युद्ध का जन्मदाता न बन जाए। हर कोई चाहता है कि यह युद्ध जल्द से जल्द समाप्त हो जाए। युद्ध से बढ़ते तनाव के बीच उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर कर लोगों को थोड़ा खुश होने का मौका दिया है।

यह भी पढ़ें: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात कर सकते हैं पीएम मोदी, यूक्रेन ने की थी मध्यस्थता की अपील

रूस-यूक्रेन टैंशन के बीच आनंद महिंद्रा ने शेयर किया शानदार वीडियो

रूस-यूक्रेन टैंशन के बीच आनंद महिंद्रा ने शेयर किया शानदार वीडियो

आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें लद्दाख के दो लोक गायक सुपरहिट फिल्म 'बॉर्डर' का संदेशे आते हैं गाना गाते हैं नजर आ रहे हैं। इस गाने को दोनों ने इतनी सुरीली आवाज में गाया है कि आनंद महिंद्रा भी इनके फैन हो गए और इस वीडयो को शेयर करने से नहीं रह सके।

लद्दाख के लोकप्रिय लोकगायकों ने दी गाने को आवाज

लद्दाख के लोकप्रिय लोकगायकों ने दी गाने को आवाज

इस गाने को लद्दाख के दो लोकप्रिय लोक गायक पद्मा डोलकर और स्टैनजिन नोर्गिस ने अपनी आवाज और अपनी धुन से सजाया है। बता दें कि दोनों की आवाज में सेना दिवस पर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए इस गाने को शूट किया गया था और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आनंद महिंद्रा ने दोनों कलाकारों की तारीफ के बांधे पुल

आनंद महिंद्रा ने दोनों कलाकारों की तारीफ के बांधे पुल

दोनों कलाकारों की तारीफ करते हुए आनंद महिंद्रा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- संगीत एक ऐसी चीज है, जो अलग-अलग परिवेश के लोगों को एकजुट करती है। बता दें कि आनंद महिंदा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आमजन से जुड़ा कुछ न कुछ वह आए दिन अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। यदि कोई आम आदमी कोई अच्छा काम करता है तो वे उसकी तारीफ करना भी नहीं भूलते। इतने बड़े बिजनेसमैन होने के बाद भी आमजन से जुड़े रहने को लेकर उनके फैन्स उनकी जमकर तारीफ करते हैं।

English summary
Anand Mahidra became a fan of the voice of these two artists of Ladakh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X