बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अमित शाह के बिहार दौरे पर बरसे तेजस्वी यादव, बोले- यहां आएंगे, लोगों को भड़काएंगे

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 22 सितंबर। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने अमित शाह पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि वह बिहार में क्या करने आ रहे हैं, वह बताएं क्या बिहार को विशेष राज्य का दर्ज देंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि आखिर क्यों अमित शाह बिहार में सीमांचल क्षेत्र का दौरा करने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं अमित शाह से पूछना चाहता हूं क्या केंद्र सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देगी। आखिर क्यों अमित शाह यहां आ रहे हैं। वह यहां आएंगे कहेंगे यहां जंगल राज है, मुसलमानों के खिलाफ बोलेंगे, हिंदुओं को भड़काएंगे, ये लोग सिर्फ यही करते हैं।

इसे भी पढ़ें- पंजाब के राज्यपाल पर बरसे राघव चड्ढा बोले- वो भाजपा के एजेंट हैं, प्रदेश में कांग्रेस-BJP मिल गए हैंइसे भी पढ़ें- पंजाब के राज्यपाल पर बरसे राघव चड्ढा बोले- वो भाजपा के एजेंट हैं, प्रदेश में कांग्रेस-BJP मिल गए हैं

tejashwi

बता दें कि अमित शाह दो दिन का बिहार दौरा करने जा रहे हैं। बिहार में भाजपा-जदयू की सरकार गिरने के बाद अमित शाह की यह पहली बिहार यात्रा है। बिहार में अपने दौरे पर अमित शाह पुर्णिया में एक रैली को संबोधित करेंगे। गौर करने वाली बात है कि एनआईए ने यहां पीएफआई नेताओं और कार्यालयों में छापा मारा है। जदयू नेता राजीव रंजन ने अमित शाह की यात्रा को लेकर कहा कि यह सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने के लिए यहां आ रहे हैं। अमित शाह सीमांचल में रैली करेंगे यहां मुस्लिमों की आबादी अधिक है, ऐसे में साफ है कि भाजपा की सोच क्या है।

राजद चीफ लालू प्रसाद यादव ने भी इसी तरह की चेतावनी जारी की थी। उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा था कि इन लोगों के दिमाग में ही शरारत है, हमे सतर्क रहने की जरूरत है। बता दें कि भाजपा बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 35 सीटों पर जीत दर्ज करने की कोशिश कर रही है। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि लालू यादव की आईआरसीटी केस में जमानत नहीं दिए जाने के पीछे भाजपा का हाथ था। मैं सीबीआई की नोटिस से डरा नहीं हूं, कोर्ट में इसका जवाब दिया जाएगा। मैं सीबीआई को हर तरह से मदद करूंगा।

Comments
English summary
Tejashwi Yadav hits on Amit Shah says why is he coming to Bihar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X