भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

खर्च के बावजूद भी लोगों को नहीं मिला मास्क-सैनिटाइजर, बूथों पर उड़ी कोविड नियमों की धज्जियां

Google Oneindia News

सतना, 25 जून: मध्य प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रथम चरण का आज मतदान हो रहा है। सतना जिले के प्रथम चरण के मतदान के दौरान किसी भी मतदान केंद्रों में कोरोना सामग्री नजर नहीं आ रही। न सेनेटाइजर, न मास्क, न फेस शील्ड न टेम्प्रेचर मापी। गाइडलाइन कागजी दिख रही है। कोरोना सामग्री वितरण को लेकर कोई सख्ती नहीं है।लाखों रुपये आयोग ने इन सामग्री को खरीदने के लिये खर्च किये है। अब बड़ा सवाल ये है कि लाखों की सामग्री कहां गई या फिर कागजों में खरीदी कर एक बड़ा घोटाले को अंजाम दे दिया गया।

satna nre

क्षेत्रीय संचालक रीवा के द्वारा भेजी गई थी सामग्री

सतना जिले में क्षेत्रीय संचालक रीवा द्वारा द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 20550 नग हैंड सेनेटाइजर 50 ml, 9610 नग हैंड सेनेटाइजर 500ml, 44 नग हैंड सेनेटाइजर 1लीटर। डस्टबीन प्लास्टिक 50 kg, डिस्पोजल थ्री लेयर मास्क 321100 नग, प्लास्टिक ग्लब्स 1330200 नग,सेल/बैटरी 10710, नॉन टच थर्मामीटर 960 नग, फेस सील्ड 21740 नग, रबर सील्ड 25500 नग को खरीद कर सतना में भेजे जाने का दावा किया गया था, लेकिन ये सामग्री सतना के किसी मतदान केंद्र में नजर नही आई, मतदान दल और पीठासीन अधिकारी का कहना है कि सेनिटाइजर मास्क सहित कोई सामग्री मतदान केंद्रों को नही मिली

satna news

अनुराग वर्मा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है

satna co

मामला उजागर होने के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सामग्री मतदान केंद्रों में भेजी जा रही है, जबकि हकीकत यह है कि मतदान दलों के साथ केवल थर्मल स्कैनर भेजा गया है और अब तक कोई भी सामग्री मतदान केंद्रों में नही पहुंची है, जबकि ये सामग्री मतदान दल के साथ भेजी जानी चाहिए थी।

सीएमएचओ का दावा

जिला निर्वाचन कार्यालय को पूरी सामग्री दे दी गई है। उधर जिला निर्वाचन कार्यालय ने कोरोना सामग्री मिलने से स्पष्ट इनकार कर रहा है। कहा 15 जून को सामग्री प्रदान करने पत्र लिखा गया था लेकिन cmho कार्यालय से सामग्री नही मिली। अब बड़ा सवाल ये है कि लाखों की सामग्री कहां गई।

जिले के तीन जगह में हो रहा प्रथम चरण का मतदान

सतना जिले के सोहावल, उचेहरा और मझगवां के सभी 868 मतदान केंद्रों में मतदान हो रहा है। मतदान प्रातः 7 बजे से शांतिपूर्ण ढंग से प्रारंभ हो चुका है। तीनों जनपद पंचायत में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिपं सदस्य के लिए 259 ग्राम पंचायतों के सभी 868 मतदान केन्द्रों में मतदान होगा। मतदान प्रात: 7 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक होगा।

satna 3

रिमझिम बारिश के बीच मतदाताओं ने किया मतदान

सभापुर थाना अंतर्गत अति संवेदनशील मतदान केन्द्र मछखड़ा ग्राम में पंचायत चुनाव मतदान के बीच मैं ही जोरदार बारिश शुरू हो गई थी। बारिश का मतदान पर असर पड़ा था लेकिन बारिश बंद होते ही मतदाताओं का उत्साह दोबारा दिखाई दिया। पगारकलां गांव में तो रिमझिम बारिश के दौरान भी मतदाता मतदान करने के लिए कतार में लगे रहे और उत्साहित तरीके से वोट डालते रहे।

यह भी पढ़ें- सतना के मतदाताओं में दिखा वोटिंग का रूझान, वोलिंग बूथ पर लगी लंबी-लंबी लाइनेंयह भी पढ़ें- सतना के मतदाताओं में दिखा वोटिंग का रूझान, वोलिंग बूथ पर लगी लंबी-लंबी लाइनें

Comments
English summary
Corona material was not seen in any polling station in Satna, the commission had spent lakhs of rupees
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X