बैंगलोर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कर्नाटक बंद: सबसे ज्यादा प्रभावित हुए उत्तर भारतीय

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

बेंगलुरु। कावेरी नदी से निकलने वाली मेकेदातू पर बांध बनाने का तमिलनाडु ने विरोध किया है। लिहाजा तमिलनाडु सरकार के विरोध में शनिवार को कर्नाटक बंद का ऐलान किया गया है। इस बंद के चलते राज्य के सभी बड़े शहरों का जनजीवन ठप पड़ गया है। एक अहम बात यह भी है कि इस बंद के चलते उत्तर भारतीय भी बहुत ज्यादा प्रभावित हुए हैं।

वो उत्तर भारतीय जो बेंगलुरु, मैसूर, मैंगलोर, आदि बड़े शहरों में आकर बसे हैं। किसी की मां आज बैंगलोर आ रही है, तो किसी के रिश्तेदार छुट्टी मनाने के लिये, किसी के पिता को ट्रेन पकड़नी है, तो किसी के भाई-बहन को बस। बंद के चलते पब्ल‍िक ट्रांसपोर्ट नहीं मिल पा रहा है। आलम यह है कि दिल्ली, मुंबई, झांसी, आदि शहरों से सुबह जो ट्रेनें बेंगलुर पहुंची हैं, उनके बहुत सारे यात्री स्टेशन पर ही खड़े हैं। उन्हें न तो ऑटो मिल रहा है, न बस और टैक्सी।

जयानगर में रहने वाले विकास श्रीवास्तव सुबह से इसलिये परेशान हैं, क्योंकि उनकी पत्नी, मां और बेटी दोपहर को बेंगलुरु पहुंचने वाली हैं। विकास के पास कोई अपना वाहन नहीं है, लिहाजा वो इस बात को लेकर परेशान हैं, कि उनके परिजन घर कैसे पहुंचेंगे। इसके अलावा तमाम लोग ऐसे हैं, जिन्हें ट्रेन पकड़नी है, लेकिन रेलवे स्टेशन तक जाने के लिये कोई साधन नहीं है।

दिल्ली में बैठे विकास के पिता राजेश श्रीवास्तव को इस वक्त अपनी पत्नी, बहू और पोती की चिंता लगी हुई है। श्रीवास्तव परिवार जैसे सैंकड़ों परिवार हैं, जिनकी चिंता कुछ ऐसी ही है।

सड़कों पर सन्नाटा

बेंगलुरु का कैम्पागौड़ा बस स्टेशन यानी मैजेस्ट‍िक, श‍िवाजीनगर बस स्टेशन समेत सभी बस स्टेशन बंद हैं और बसें खड़ी हुई हैं। पेट्रोल पम्प भी बंद हैं। तमिलनाडु से आ रही बसों को होसूर पर ही रोक दिया गया। इस कारण सैंकड़ाें लोगों को खासी दिक्कतें हो रही हैं।

क्या है बंद की वजह

बेंगलुरु से लगे कनकपुरा तालुक के रामनगर में मेकेदातू नदी पर एक बांध बनाने की परियोजना का प्रस्ताव कर्नाटक सरकार ने रखा है। इस परियोजना के लिये 25 करोड़ रुपए भी दे दिये गये हैं। यहां तक कंस्ट्रक्शन कंपनी का भी चयन कर लिया गया है। अगर यह बांध बन जाता है तो बेंगलुरु, टुमकुर, कोलार और चिकबल्लापुर में पानी की समस्या आधी से ज्यादा हल हो सकती है, लेकिन तमिलनाडु सरकार इसका विरोध कर रही है। तमिलनाडु का कहना है कि इस बांध के बनने से उनके किसानों का पानी छिन जायेगा।

Comments
English summary
Many workers organizations called Bandh in Karnataka. The Bandh effect is being seen in Bangaluru, Mysore, Mangalore, etc. See how North Indians life have been affected due to this bandh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X