बैंगलोर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चर्च स्ट्रीट धमाका: बेंगलुरु में ठहरे थे सिमी आतंकी, 10 लाख का ईनाम घोषित

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

बेंगलुरु। चर्च स्ट्रीट पर धमाके का सुराग जो सिक्योरिटी गार्ड दे सकता था, वो उस वक्त मौके पर मौजूद नहीं था, जब बम को वहां प्लांट किया गया। यानी आतंकियों ने सिक्योरिटी गार्ड की दिन भर की गतिविध‍ियों के बारे में अच्छी तरह पता लगाया था। खुफिया विभाग के अध‍िकारियों की मानें तो सिमी के आतंकी कुछ महीने पहले बेंगलुरु आये थे और यहां ठहरे भी थे।

bengaluru

हम आपको बता चुके हैं कि चर्च स्ट्रीट धमाकों का पहला शक सिमी पर जा रहा है। यह कड़ी तब और मजबूत हो जाती है, जब मध्य प्रदेध एटीएस के द्वारा दी गई रिपोर्ट पर नजर जाती है। मध्य प्रदेश एटीएस ने एक रिपोर्ट में बताया है कि सिमी के दो आतंकी एक महीने पहले दो दिन के लिये बेंगलुरु आये थे। उसके बाद वे हैदराबाद गये। करीमनगर में बैंक में डाका डाला। इससे ऐसा लगने लगा है कि सिमी ने ही यह धमाका किया है।

दो घंटे चली पूछताछ

बेंगलुरु पुलिस ने चर्च स्ट्रीट पर तैनात रहने वाले सिक्योरिटी गार्ड से करीब दो घंटे पूछताछ की। उसने बताया कि शाम को वह सिगरेट की दुकान पर कुछ समय के लिये गया था, हो सकता है उसी वक्त बम प्लांट किया गया हो।

चेन्नई और पुणे के समान

एनआईए की टीम बेंगलुरु पहुंच चुकी है और अध‍िकारियों ने प्रारंभ‍िक जांच में पाया है कि यह धमाका भी पुणे और चेन्नई धमकों के जैसा ही है। इस वारदात को अंजाम देने का तरीका भी लगभग समान है। उन दोनों वारदातों को सिमी ने ही अंजाम दिया था। सिमी कम तीव्रता वाले बम बनाने में एक्सपर्ट है।

bengaluru

रविवार धाम धमाके में चेन्नई की रहने वाली भवानी की मौत हो गई।

10 लाख का ईनाम घोषित

बेंगलुरु पुलिस ने चर्च स्ट्रीट धमाके का सुराग देने वाले को 10 लाख रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है। वहीं दोपहर को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने प्रेसवार्ता में मृतक लड़की के परिजनों के लिये 5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया था।

bengaluru

माल्या अस्पताल के बाहर भवानी के परिजन रोते बिलखते हुए।

खंगाले जा रहे हैं सीसीटीव फुटेज

पुलिस ने अब तक 11 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज अपने कब्जे में ले लिये हैं। इन फुटेज को बार-बार देखकर यह पता लगाने की कोश‍िश की जायेगी कि बम कब और कैसे रखा गया। पुलिस का कहना है कि बम रखने से पहले आतंकियों ने जगह का निरीक्षण कम से कम दो बार जरूर किया होगा।

Comments
English summary
A reward of Rs 10 lakh has been announced for any information regarding the suspects in the Church Street Blast.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X