अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

तीन तलाक को गलती मान पत्नी के पास लौटा पति, पड़ोसियों ने कहा दूर रहो

तीन तलाक को गलत मान पत्नी के पास लौटा पति, मुहल्ले ने कर दिया बहिष्कार

By Rizwan
Google Oneindia News

अहमदाबाद। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में अपने एक अहम फैसले में एक साथ तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया है। इसको महिलाओं के हक में एक बड़ा फैसला कह जा रहा है लेकिन गुजरात के अमहदाबाद में सामने आई घटना से पता चलता है कि कोर्ट के फैसले के कुछ इसे छोड़ने को तैयार नहीं और जो इसे छोड़ रहा है, उसको भी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।

triple talaq in ahmedabad neighbours boycott a man who meet wife after talaq

पड़ोसियों ने किया बहिष्कार

पड़ोसियों ने किया बहिष्कार

अहमदाबाद के मुहल्ला जहापुरा में एक शख्स ने शराब के नशे में अपनी बीवी को तलाक दे दी और घर से चला गया लेकिन कुछ दिन के बाद उसे अहसास हुआ कि उसने ठीक नहीं किया। वो अपनी बीवी के पास लौटा और उससे माफी मांगी। इसमें खास बात ये है कि बीवी और शौहर साथ रहना चाहते हैं लेकिन पड़ोसियों ने इस पर एतराज कर रहे हैं। और उनके सअलग ना होने पर उनका सामाजिक बहिष्कार कर दिया है।

माचिस ना देने पर दिया था तलाक

माचिस ना देने पर दिया था तलाक

30 अगस्त को जहापुरा में नशे में धुत्त एक शख्स ने घर आकर बीवी से माचिस मांगा और जब उसे माचिस देने में देर हई तो उसने बीवी के साथ मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं उसने मारपीट के बाद उसे तीन बार तलाक कहकर घर से चला आया। उसने जब बीवी से अपने किए के लिए माफी मांगी और अपने छह साल के बेटे के भविष्य का वास्ता दिया तो उसने उसे माफ कर दिया। इस पर पड़ोस के लोगों का कहना है कि जब तलाक हो चुका और दोनों अब पति-पत्नी नहीं रहे तो कैसे दोनों साथ रह सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को कहा है असंवैधानिक

सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को कहा है असंवैधानिक

पत्नी का कहना है कि हम साथ रहना चाहते हैं लेकिन पड़ोसियों का कहना है कि मेरा अब शौहर के साथ कोई रिश्ता नहीं है। मुझे अपने मां-बाप के घर लौट जाना चाहिए। उसने बताया कि मुझ पर मैं इस रिश्ते में ना रहने को लेकर भारी दबाव है। आपको बता दें कि हाल ही सुप्रीम कोर्ट ने एक साथ तील तलाक को असंवैधानिक कहा है।

Comments
English summary
triple talaq in ahmedabad neighbours boycott a man who meet wife after talaq
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X