क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एनआरएचएम घोटाला : कुशवाहा आज करेंगे जमानत के लिए अपील

Google Oneindia News

Former Uttar Pradesh Family Welfare Minister Babu Singh Kushwaha
दिल्ली (ब्यूरो)। लगभग 5500 करोड़ के घोटाले में फंसे यूपी के पूर्व स्वास्थ्य और कल्याण मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा आज कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल करने जा रहे हैं। बाबू सिंह कुशवाहा को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था था। कुशवाहा सीबीआई न्यायाधीश के समक्ष शनिवार को ही उपस्थित हुए थे औऱ उन्होंने एनआरएचएम घोटाले में अपनी संलिप्तता से इंकार किया था। कुशवाहा ने कहा था कि वह धन के आवंटन और कंपनियों को काम सौंपने के संबंध में फैसले को अंतिम रूप देने की स्थिति में नहीं थे और वह किसी भी समिति के प्रमुख नहीं थे।

वहीं सीबीआई के समक्ष भी साख की चुनौती बन आई है। क्योंकि अब तक की पूछताछ में कुशवाहा ने खुद को बेकसूर बताते हुए घोटाले का ठीकरा मुख्यमंत्री समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों के सिर फोड़ा है। अब सीबीआई जांच के दायरे में इन बड़े लोगों को शामिल नहीं करती है तो नि:संदेह उसकी साख प्रभावित होगी। बाबूसिंह कुशवाहा को रिमांड पर लेने के पहले भी सीबीआई कई चक्रों में उनसे पूछताछ कर चुकी है। सूत्रों का कहना है कि कुशवाहा ने हर बार सीबीआई को एक ही जवाब दिया।

उनकी दलील रही कि एनआरएचएम के पैसों का उपयोग करने वाली समिति की अध्यक्ष मुख्यमंत्री होती हैं और उनकी अनुपस्थिति में ही मंत्री को बतौर उपाध्यक्ष अध्यक्षता करनी होती है। परिवार कल्याण मंत्री के पौने दो वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने एक भी बैठक की अध्यक्षता नहीं की। इसके अलावा एक और समिति के अध्यक्ष राज्य के तत्कालीन मुख्य सचिव थे। कुशवाहा का कहना है कि उन्होंने एनआरएचएम के मद में एक भी पैसा आवंटित नहीं किया है। सूत्रों के मुताबिक पहले की पूछताछ में कुशवाहा यह भी आरोप लगा चुके हैं कि मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, कैबिनेट सचिव शशांक शेखर व प्रमुख सचिव नियुक्ति/गृह कुंवर फतेहबहादुर ने उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा और फाइलों व सबूतों को गायब करने में तत्कालीन प्रमुख सचिव नीता चौधरी ने भी भूमिका निभाई।

कुशवाहा का यह भी आरोप है कि जब उनकी लोकप्रियता बढ़ने लगी तो उन्हें बदनाम करने के लिए दो सीएमओ की हत्या करा दी गई। उनका यह आरोप तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री अंटू मिश्रा और उनके करीबी ठेकेदारों पर है। कुशवाहा ने शुरुआत में सिद्दीकी, शशांक शेखर और फतेहबहादुर पर अपनी हत्या के षड्यंत्र का भी आरोप लगाया था। सीबीआइ को अब पूछताछ को दस दिन का मौका है और उसके लिए यह भी पड़ताल करना है कि कुशवाहा ने यह सब अपने बचाव में पेशबंदी के तौर पर कहा है या फिर उनकी कहानी में वाकई दम है। कुशवाहा के ये आरोप जितने गंभीर हैं, उतने ही चुनौतीपूर्ण।

Comments
English summary
Former Uttar Pradesh Family Welfare Minister Babu Singh Kushwaha will on Monday move an application seeking bail two days after he was arrested along with BSP MLA Ram Prasad Jaiswal in connection with the multi-crore rupee National Rural Health Mission scam in the state.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X