क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जापान: IAEA की सलाह, 40 किलोमीटर तक खाली करो जगह

By Jaya Nigam
Google Oneindia News

टोक्यो। अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने विनाशकारी भूकम्प और प्रलयंकारी सुनामी की मार झेल रहे जापान को सलाह दी है कि वह क्षतिग्रस्त फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के रिएक्टरों के आसपास के और भी इलाकों को खाली कराए। वेबसाइट 'बीबीसी डॉट को डॉट यूके' के अनुसार अब तक संयंत्र के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों को वहां से हटाया गया है लेकिन आईएईए का कहना है कि सुरक्षित रेडियोधर्मी सीमाओं का दायरा बढ़ाकर 40 किलोमीटर कर दिया जाना चाहिए।

इस बीच संयंत्र के पास समुद्र के जल में रेडियोधर्मी आयोडीन की मात्रा स्वीकृत सीमा से बढ़कर 4385 गुणा ज्यादा हो गई है। 11 मार्च के बाद से यह अब तक की सर्वाधिक रीडिंग है। देश की परमाणु एवं औद्योगिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार क्षतिग्रस्त संयंत्र से लगातार विकिरण का रिसाव हो रहा है। इस बीच अमेरिका और ब्रिटेन ने जापान में रह रहे अपने नागरिकों से संयंत्र से कम से कम 80 किलोमीटर दूर रहने की सलाह दी है।

जापान-अमेरिका साथ-साथ

उधर, फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के संकट को दूर करने की कोशिशों में जापानी और अमेरिकी सरकारें मिल कर काम कर रही हैं। जापान सरकार ने चार कार्यसमूहों का गठन किया है। इन समूहों में जापान की परमाणु एवं औद्योगिक सुरक्षा एजेंसी और उससे सम्बद्ध मंत्रालय, जापान में मौजूद अमेरिकी सुरक्षा बल और अमेरिका परमाणु नियामक आयोग के सदस्य शामिल हैं।

ये कार्यसमूह रेडियोधर्मी विकिरण के संयंत्र से बाहर रिसाव पर काबू पाने और क्षतिग्रस्त ईंधन रॉड्स से निपटने के उपायों पर चर्चा कर रहे हैं। वे रेडियोधर्मी स्तर मापने के लिए रिमोट-कंट्रोल से संचालित मानवरहित अमेरिकी रोबोट की मदद लेने पर भी विचार कर रहे हैं। समूहों ने संयंत्र तक ताजा जल पहुंचाने की व्यवस्था भी की है।

ईंधन की किल्लत

इस बीच, जापान में परिवहन और वितरण प्रणालियों को नुकसान पहुंचने की वजह से गैस और अन्य किस्म के ईंधन की किल्लत लगातार बनी हुई है। मांग को पूरा करने के लिए उसे अतिरिक्त टैंकरों को आपूर्ति के काम में लगाना होगा। इस बीच थोक विक्रेता से संबद्ध 382 गैस स्टेशनों में से 75 फीसदी में कारोबार शुरू हो गया है। लेकिन कम्पनी का कहना है कि मियागी के कुछ शहरों में अब तक काम रुका हुआ है।

थोकविक्रेता जेएक्स निप्पॉन ऑयल एंड एनर्जी का कहना है कि उसके 1200 में से 80 फीसदी गैस स्टेशन काम कर रहे हैं जबकि इदेमित्सु कोसान के 460 स्टेशनों में से 60 फीसदी में काम शुरू हो पाया है। थोकविक्रेताओं का कहना है कि जहाज के जरिए ईंधन लाने में समय लग रहा है। इसकी वजह से यह किल्लत अभी जारी रहने की सम्भावना है। इससे पहले बुधवार को टोक्यो इलेक्ट्रिक पॉवर कम्पनी- टेप्को ने चार रिएक्टरों को बंद करने की घोषणा की थी। इस बीच भूकम्प और सुनामी में मरने वालों की संख्या कम से कम 11,417 हो गई है जबकि 16273 लोग लापता हैं।

Comments
English summary
IAEA suggests Japan to evacuate 40 Km area near disastrous Fukushima nuclear plant.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X