क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जम्मू-कश्मीर में त्रिशंकु विधानसभा, सरकार बनाने की कवायद शुरू (राउंडअप)

By Staff
Google Oneindia News

श्रीनगर, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में 11वीं विधानसभा के लिए हुए चुनावों में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। राज्य की दोनों प्रमुख पार्टियां नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिकपार्टी (पीडीपी) क्रमश: 28 और 21 सीटें जीतकर 17 सीटें हासिल करने वाली कांग्रेस के साथ सरकार बनाने की कोशिश में हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस बार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 11 सीटें हासिल की है।

कुल 87 सीटों वाली राज्य विधानसभा के लिए राज्य भर के अनेक जिला मुख्यालयों पर रविवार सुबह नौ बजे मतगणना का काम आरंभ हुआ।

नेशनल कांफ्रेंस से फारुक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने क्रमश: हजरतबल और गांदरबल विधानसभा सीटों से जीत हासिल की है।

पीडीपी नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद ने अनंतनाग से जबकि उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती ने वाची विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की है।

राज्य में 17 नवंबर से 24 दिसम्बर के बीच सात चरणों में मतदान हुआ था। मतदान के दौरान राज्य के लगभग 63 फीसदी मतदाताओं ने अलगाववादियों द्वारा चुनावों का बहिष्कार करने की अपील को ठुकराते हुए अपने मताधिकार का उपयोग किया था।

पैंथर्स पार्टी ने तीन, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, डेमोक्रेटिक पार्टी नेशनलिस्ट, और पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट ने क्रमश: एक-एक और चार सीटों पर निर्दलीयों ने जीत हासिल की।

वर्ष 2002 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस 28 सीटों के साथ सबसे बड़े दल के रूप में उभरी थी। उस चुनाव में कांग्रेस को 20, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को 16 और निर्दलीयों को 15 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। भाजपा को केवल एक सीट मिली थी।

इस बीच नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुला ने कहा कि यदि उनकी पार्टी और कांग्रेस के बीच किसी तरह का कोई गठबंधन बनता है तो मुख्यमंत्री का फैसला दोनों पार्टियां मिलकर करेंगी।

नई दिल्ली से लौटने के बाद अब्दुल्ला ने पत्रकारों से कहा, "यह कहना बहुत जल्दी होगा कि कौन मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार होगा।"

उन्होंने कहा, "जब हम कांग्रेस के साथ गठबंधन को पूरा कर लेंगे तब मुख्यमंत्री के बारे में दोनों पार्टियां चर्चा करेंगी।"

जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके बेटे और पार्टी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला राज्य के मुख्यमंत्री का पद संभालेंगे तो उन्होंने कहा कि क्यों नहीं, उमर युवा हैं और वे राज्य की जनता की सेवा करने के लिए तैयार हैं।

उधर, राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी पीडीपी ने कहा कि वह राज्य में स्व-शासन का समर्थन करेगी। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने वाची सीट से विजय के बाद संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी न्यूनतम साक्षा कार्यक्रम के आधार पर अन्य दलों के साथ गठबंधन बनाएगी।

महबूबा ने कहा कि परिस्थितियों की मांग अच्छा शासन है और हम स्व-शासन के साथ खड़े हैं। अमरनाथ भूमि विवाद पर अपने रुख को सही ठहराते हुए महबूबा ने कहा कि पीडीपी लोगों की आकांक्षाओं का सम्मान करती है।

कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री गुलाब नबी आजाद डोडा के भद्रवाह सीट से विजयी हुए हैं। हालांकि पार्टी के प्रदर्शन से वे बहुत खुश नहीं दिख रहे थे। जम्मू क्षेत्र में भाजपा की शानदार जीत से दुखी आजाद ने कहा कि जुलाई-अगस्त के महीने में जो कुछ भी हुआ उसका यह नतीजा है।

उधर, भाजपा ने नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी के साथ गठबंधन की किसी भी संभावना से इंकार किया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता चमनलाल गुप्ता ने आईएएनएस से कहा, "अमरनाथ जमीन विवाद के समय रहे पीडीपी के रुख और उसके अलगाववादी एजेंडा की वजह से उसके साथ गठबंधन का सवाल ही नहीं है। "

नेशनल कांफ्रेंस से गठबंधन के सवाल पर गुप्ता ने कहा कि उमर अब्दुल्ला वाजपेयी सरकार में शामिल होने को अपनी भूल करार दे चुके हैं, ऐसे में उनके साथ भी गठबंधन नहीं किया जाएगा।

इस बीच मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता मुहम्मद यूसुफ रतहर (तारीगामी) ने दक्षिण कश्मीर की कुलगाम विधानसभा सीट पर मामूली अंतर से जीत हासिल करके कब्जा बरकरार रखने में सफलता हासिल की है।

तारीगामी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के कड़े विरोध के बावजूद विजयी हुए हैं। गिलानी तारीगामी को हराने के लिए प्रतिबद्ध थे।

तारीगामी ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और नेशनल कांफ्रेंस के मजबूत प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ विजय हासिल कर अपनी पकड़ साबित की है।

तारीगामी ने कहा कि मेरी विजय कट्टरवादी ताकतों के खिलाफ धर्मनिरपेक्ष शक्तियों की विजय है। पिछली विधानसभा में माकपा के दो सदस्य थे लेकिन इस बार केवल तारीगामी ही विजयी होने में सफल हुए हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X