क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Fact Check: ट्रेन का ऑफलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम होने जा रहा खत्म? रेलवे ने बताई सच्चाई

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 21 अगस्त: सोशल मीडिया पर इन दिनों भारतीय रेलवे को लेकर दावा किया जा रहा है कि रेलवे ऑफलाइन टिकट काउंटरों को खत्म कर देगा। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने भी यही दावा करते हुए कहा था कि रेलवे ऑफलाइन टिकट काउंटरों को बंद करने पर विचार कर रहा है, जिसका मतलब होगा कि किसी भी तरह की ट्रेन यात्रा के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करना ही एकमात्र ऑप्शन होगा। ऐसे में क्या है इस दावे की सच्चाई जानिए...

ऑफलाइन टिकट काउंटरों पर रेलवे ने किया Tweet

ऑफलाइन टिकट काउंटरों पर रेलवे ने किया Tweet

हाल ही में रेलवे ने स्पष्टीकरण जारी कर बताया कि ट्रेन से यात्रा करने वाले बच्चों के लिए टिकट की बुकिंग से संबंधित नियम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं अब ऑफलाइन टिकट काउंटरों को लेकर रेलवे ने नई जानकारी साझा की है। भारतीय रेलवे ने टिकट काउंटरों से बारे में किए गए दावों को फर्जी करार दिया है।

 ट्रेन आरक्षण काउंटर नहीं होंगे बंद

ट्रेन आरक्षण काउंटर नहीं होंगे बंद

रेलवे ने अपने ट्वीट में लिखा, "कुछ मीडिया रिपोर्ट्स को प्रसारित किया जा रहा है कि रेलवे ट्रेन आरक्षण काउंटरों को खत्म करने की योजना बना रहा है। यह सूचित किया जाता है कि रेलवे द्वारा ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई है और ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।" रेलवे की यह सफाई बच्चों के लिए टिकट को लेकर किए गए दावों के एक दिन बाद आया।

बच्चों के टिकट पर रेलवे ने दी थी सफाई

बच्चों के टिकट पर रेलवे ने दी थी सफाई

दरअसल, इससे पहले कई न्यूज रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एक से चार वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का अब से वयस्कों के बराबर ट्रेन का किराया लिया जा रहा है, जिसके बाद रेलवे ने बताया कि भारतीय रेलवे 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए टिकट बुक नहीं होने पर कोई शुल्क नहीं लेता है। भारतीय रेलवे द्वारा 06.03.2020 को जारी सर्कुलर संख्या 12 के अनुसार, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को यात्रा के लिए आरक्षण की आवश्यकता नहीं है और वे बिना टिकट के ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं, रेलवे ने स्पष्ट किया था।

दावा पूरी तरह से भ्रामक

दावा पूरी तरह से भ्रामक

अगर बर्थ की जरूरत है तो टिकट बुक करके पूर्ण वयस्क शुल्क का भुगतान करना होगा और बच्चों के लिए मुफ्त टिकट सुविधा का लाभ उठाने के लिए ट्रेनों में शिशु सीटों के विकल्प का चयन करना होगा। इसलिए यह स्पष्ट है कि भारतीय रेलवे ने ऑफलाइन टिकट बुकिंग प्रणाली को खत्म करने की योजना नहीं बनाई है। सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे पूरी तरह से भ्रामक है।

Indian Railways: 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कब देना होगा ट्रेन में किराया ? रेलवे ने बतायाIndian Railways: 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कब देना होगा ट्रेन में किराया ? रेलवे ने बताया

Fact Check

दावा

दावा किया जा रहा है कि रेलवे ने ऑफलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम को खत्म करने का फैसला किया है।

नतीजा

रेलवे ने इस दावे को झूठा बताया है।

Rating

False
फैक्ट चेक करने के लिए हमें [email protected] पर मेल करें
English summary
Fact Check on Railways offline ticket booking system
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X