गोमती, आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत ये ट्रेनें 25 सितंबर तक के लिए कैंसिल

नई दिल्ली। रेलवे ने गोमती,आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को 25 सितंबर तक के लिए रद्द कर दिया है, जबकि कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। पनकी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते गोमती एक्सप्रेस, आगरा इंटरसिटी, फरक्का एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। वहीं करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों के रूट बदले गए हैं।

Advertisement

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ट्रेन नंबर 12419 और 12420 लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ गोमती एक्सप्रेस को 13 से 25 सितंबर तक के लिए रद्द किया गया है। वहीं ट्रेन नंबर 12179 एवं 12180 आगरा-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस 13 से 25 सितंबर तक के लिए रद्द रहेगी।

Indian Railway: पुणे-गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन का संचलन 27 अप्रैल से

वहीं ट्रेन नंबर 13484 और 13414 भिवानी-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस 12 से 24 सितंबर तक रद्द रहेगी। वहीं ट्रेन नंबर 14218 चंडीगढ़-प्रयाग भी 24 सितंबर तक रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस 25 सितंबर तक कैंसिल रहेगी। वहीं ट्रेन नंबर 64260 पनकी-लखनऊ एमईएमयू भी 13 सितंबर से 25 सितंबर तक आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी।

Advertisement

वहीं रेलवे ने ट्रेन नंबर 13237, 13239, 13238 और 13240 का रूट बदला है। पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल-टुंडला-आगरा छावनी मथुरा जंक्शन की बजाय कानपुर सेन्ट्रल-फर्रूखाबाद-कासगंज-मथुरा जंक्शन, अछनेरा जंक्शन होकर चलेगी।

अधिक IRCTC समाचार

English Summary

IRCTC: Agra Intercity express, gomati express along with other trains will not run from 13 to 25th September.
Advertisement