क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

किसानों को नई तकनीक अपनाने विदेश यात्रा पर भेजेगी उत्तराखंड सरकार, धन सिंह रावत बोले

उत्तराखंड के सहकारिता व उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में किसानों की बेहतरी के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है।

Google Oneindia News

देहरादून, 28 अगस्त: उत्तराखंड के सहकारिता व उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में किसानों की बेहतरी के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। प्रत्येक जनपद से एक उन्नतशील किसान को विदेश यात्रा पर जबकि 15 किसानों को अन्य हिमालयी राज्यों की सैर पर भेजा जाएगा ताकि वह नई तकनीक को अपना सके। डॉ. रावत राज्य अतिथि गृह में आयोजित सहकारी सम्मेलन में बोल रहे थे।

धन सिंह रावत

उन्होंने कहा कि प्रदेश में आगामी 15 नवम्बर से घसियारी कल्याण योजना शुरू हो जाएगी। इसके तहत सरकार सब्सिडी पर सस्ता चारा उपलब्ध करवाएगी। एक किलो चारा पर 6 रुपये की सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वायत्तता सहकारिता की आत्मा है और उनकी सरकार सहकारी संस्थाओं को अधिक स्वायत्तता देने की इच्छुक है। किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाएगा। किसानों को सहकारी समितियों का सदस्य बनाया जाएगा और आने वाले समय में किसान सहकारी संस्थाओं के चुनाव में प्रमुख भूमिका निभा सकेंगे।

डॉ. रावत ने कहा कि साधन सहकारी समितियों को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना पहली प्राथमिकता है और यदि किसी संस्था में भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो इसके लिए संस्था सचिव को जिम्मेदार माना जाएगा। उन्होंने सहकारी समितियों के सचिवों के पदनाम व वेतन बदलने की बात भी कही और कहा कि सचिव अब सीईओ कहलाएंगे और उन्हें समितियों के लाभ के हिसाब से 10 हजार से एक लाख तक का वेतन उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड किसानों को बिना ब्याज का ऋण उपलब्ध करवाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। किसान कल्याण योजना के तहत अभी तक सरकार 6 लाख लोगों को 4 हजार करोड़ का ऋण शून्य प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध करवा चुकी है। इसमें 4200 महिला समूह भी शामिल हैं।

उच्च शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार किसानों की बेहतरी के लिए प्रत्येक जनपद से एक उन्नतशील किसान को विदेश यात्रा पर जबकि 15 किसानों को हिमाचल, सिक्किम व अरूणाचल प्रदेश के दौरे पर भेजेगी। जिन किसानों के बच्चे आईएस व पीसीएस की प्रारंभिक में सफलता हासिल कर लेंगे, उनके आगे का प्रशिक्षण का खर्चा सहकारिता विभाग वहन करेगा। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में जल्द ही वह सहकारिता का 2 दिवसीय चिंतन शिविर आहूत करेंगे और यहां गहन चिंतन मनन के साथ ही सहकारी संस्थाएं नवाचार भी पेश कर सकेंगी।

यह भी पढ़ें- CM पुष्कर सिंह धामी ने फूड प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग प्लांट का किया शुभारम्भ

Comments
English summary
Uttarakhand government will send farmers on foreign trip to adopt new technology said Dhan Singh Rawat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X