क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सफल होता दिख रहा दिल्ली सरकार का प्रयोग, हवा को 80 फीसदी तक साफ कर रहा कनॉट प्लेस में लगा स्मॉग टावर

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को कनॉट प्लेस के स्मॉग टावर का दौरा किया। प्राथमिक रिपोर्ट में बताया गया है कि स्मॉग टावर 80 प्रतिशत तक हवा को साफ कर रहा है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को कनॉट प्लेस के स्मॉग टावर का दौरा किया। प्राथमिक रिपोर्ट में बताया गया है कि स्मॉग टावर 80 प्रतिशत तक हवा को साफ कर रहा है। पर्यावरण मंत्री ने बताया कि केजरीवाल सरकार ने स्मॉग टावर की मॉनिटरिंग करने के लिए 16 सदस्यीय कमिटी बनाई है, जो तीन-तीन महीने के अंतराल पर 3 रिपोर्ट सरकार को देगी। कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर दूसरी जगहों पर स्मॉग टावर लगाने के बारे में फैसला लिया जाएगा।

Smog Tower

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली में पहले स्मॉग टावर का उद्घाटन 23 अगस्त को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया था। उसके बाद पायलट आधार पर ट्रायल कर रहे थे। अब ट्रायल पूरा हो गया है और यह स्मॉग टावर अब पूरी क्षमता के साथ शुरू कर दिया गया है। इस स्मॉग टावर में करीब 10 हजार फिल्टर लगाए गए हैं, जो प्रदूषित हवा को साफ करते हैं। इसमें 40 पंखे लगाए गए हैं और एक किलोमीटर के आसपास के क्षेत्र की हवा को साफ करते है। यह 1000 घन मीटर प्रति सेकंड के हिसाब से हवा को साफ करके वातावरण में छोड़ेगा। जिसे मॉनिटर करने के लिए कई सेंसर्स लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: इतनी पॉपुलैरिटी के बावजूद क्यों कम होता जा रहा है BIGG BOSS का विनिंग प्राइज़, पहले मिलते थे 1 करोड़

साफ हुई हवा
पर्यावरण मंत्री ने बताया कि हवा में कितना पीएम 2.5 और पीएम 10 है, यह सेंसर्स बताते हैं। हवा साफ होने के बाद निकलती है उसमें भी सेंसर लगाए गए हैं। सुबह से अभी तक की रिपोर्ट आई है। सुबह करीब 8 बजे के पास पीएम 2.5 का स्तर 151 था, जो प्यूरिफाई होने के बाद 38 हो गया था। इसके अलावा पीएम 10 का स्तर 166 था, जो प्यूरिफाई होने के बाद 41 हो गया। उसी तरह से अभी दोपहर 12.45 पर पीएम 2.5 का स्तर 60 था, जो 14 हो गया है और पीएम 10 का स्तर 63 था जो कि 15 हो गया है। राय ने कहा कि आज की प्राथमिक रिपोर्ट में सामने आया है कि स्मॉग टावर 80 प्रतिशत तक हवा को साफ कर रहा है।

मॉनिटरिंग कमिटी
16 सदस्य मॉनिटरिंग कमिटी बनाई गई, जिसमें 5 सदस्य डीपीसीसी के होंगे और इसके प्रमुख डॉ. मोहन जॉर्ज होंगे। इसके अलावा आईआईटी मुंबई की 5 सदस्यीय टीम होगी, जिसके प्रमुख प्रोफेसर मनमोहन साहू लीड करेंगे। यहां पर एक स्क्रीन लगाई गई है जिस पर रियल टाइम कोई भी देख सकता है कि इस समय हवा की क्या स्थिति है। यह टीम 3 महीने के अंदर अपनी प्राथमिक रिपोर्ट सरकार को देगी। इसके 3 महीने बाद दूसरी रिपोर्ट आएगी और उसके बाद तीसरी रिपोर्ट आएगी।

Comments
English summary
Smog tower installed in Connaught Place, cleaning the air up to 80 percent
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X