मुंबई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इतनी पॉपुलैरिटी के बावजूद क्यों कम होता जा रहा है BIGG BOSS का विनिंग प्राइज़, पहले मिलते थे 1 करोड़

बिग बॉस 15 का प्रीमियर स्टार्ट होने में अब कुछ ही घंटों का समय बचा है। इस शो की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि हर किसी को इसका इंतजार रहता है।

Google Oneindia News

मुंबई, 2 अक्टूबर। बिग बॉस 15 का प्रीमियर स्टार्ट होने में अब कुछ ही घंटों का समय बचा है। इस शो की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि हर किसी को इसका इंतजार रहता है। साल 2006 से शुरू हुई इस शो ने पॉपुलैरिटी के मामले में लगातार नई ऊंचाइयों को छूआ है। शो की टीआरपी हमेशा शिखर पर रहती है। वहीं, शो को लेकर एक अनोखी बात जो दिमाग में आती है वो ये कि इतनी पॉपुलैरिटी के बावजूद इस शो का विनिंग प्राइज़ लगातार क्यों कम किया जा रहा है, जबकि शो के होस्ट सलमान खान अपनी फीस हर साल बढ़ा देते हैं। आइए जानते हैं कि शो के पहले सीजन से अब तक विजेता को कितनी ईनामी राशि दी गई है।

Recommended Video

Bigg Boss 15: आज से शो का Premiere, जानें कब, कहां और कैसे देख सकेंगे Show | वनइंडिया हिंदी
BIGG BOSS

राहुल रॉय
साल 2006 में बिग बॉस का पहला सीजन शुरू हुआ था और इसे अभिनेता अरशद वारसी ने होस्ट किया था। शो के पहले सीजन के विजेता सुपरहिट फिल्म आशिकी फेम राहुल रॉय थे और उन्हें बतौर 1 करोड़ रुपए इनाम में दिए गए थे।

आशुतोष कौशिक
आशुतोष कौशिक को 2008 में आए बिग बॉस सीजन टू का विनर घोषित किया गया था। बिग बॉस ट्रॉफी के साथ उन्हें 1 करोड़ रुपए इनाम में दिए गए थे। एक साल पहले उन्होंने एमटीवी रोडीज 5 जीता था।

विंदु दारा सिंह
दारा सिंह के बेटे विंदु दारा सिंह को बिग बॉस 3 का विनर घोषित किया गया था। उन्होंने प्रवेश राणा को हराकर 1 करोड़ की ईनामी राशि पर कब्जा जमाया था।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता सुरजेवाला का बड़ा बयान, बोले- 79 में से 78 विधायक अमरिंदर सिंह को हटाना चाहते थे

श्वेता तिवारी
टेलीविजन स्टार श्वेता तिवारी को भला कौन नहीं जानता। श्वेता, साल 2011 में आए बिग बॉस 4 की विनर रही थीं और उन्हें ईनाम में 1 करोड़ रुपए दिए गए थे।

जूही परमार
कुमकुम प्यारा सा बंधन सीरियल से चर्चा में आईं जूही परमार को बिग बॉस 5 (2012) का विनर घोषित किया गया था। उन्होंने पूजा बेदी, सनी लियोनी और शक्ति कपूर जैसे प्रतिभागियों को कड़ी टक्कर देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया और उन्हें भी 1 करोड़ रुपए दिये गए।

उर्वशी ढोलकिया
उर्वशी ढोलकिया बिग बॉस सीजन 6 की विनर रही थीं। उन्होंने इमाम सिद्दीकी को हराया था और उन्हें विनिंग प्राइज के तौर पर 50 लाख रुपए दिए गए।

गौहर खान
गौहर खान ने तनीषा मुखर्जी, कुशल टंडन, प्रत्युषा बनर्जी और ऐजाज खान को हराकर बिग बॉस सीजन 7 जीता था। उन्हें इनाम में 50 लाख रुपए दिए गए थे।

गौतम गुलाटी
बिग बॉस सीजन 8 के विजेता रहे गौतम गुलाटी को जीत की रकम के तौर पर 50 लाख रुपए दिए गए थे।

प्रिंस नरूला
बिग बॉस सीजन 9 की ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के साथ, प्रिंस नरूला ने शो की प्रतिभागी युविका चौधरी का भी दिल जीता था और बाद में उनसे शादी कर ली थी। प्रिंस को 50 लाख रुपए दिए गए थे।

मनवीर गुर्जर
बिग बॉस सीजन 10 के विनर रहे पहले नॉन-सेलेब्रिटी मनवीर गुर्जर को इनाम में 50 लाख रुपए का चेक दिया गया था।

शिल्पा शिंदे
बिग बॉस 11 की विजेता शिल्पा शिंदे को इनामी राशि के तौर पर 44 लाख रुपए दिए गए थे। वहीं, शो के रनर-अप रहे विकास गुप्ता को इनाम के तौर पर 6 लाख रुपए दिए गए थे।

दीपिका कक्कड़
एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ बिग बॉस 12 की विजेता घोषित की गई थीं और उन्हें ईनाम में 30 लाख रुपए दिए गए थे। हालांकि शो के अन्य प्रतिभाग दीपक ठाकुर द्वारा 20 लाख रुपए लेकर शो से जाने के बाद दीपिका को दी जाने वाली ईनामी राशि में कटौती की गई थी।

सिद्धार्थ शुक्ला
दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला, जिनकी पिछले महीने हार्ट अटैक से मौत हो गई थी, ने बिग बॉस 13 की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। उन्हें ईनाम में 40 लाख रुपए दिए गए थे। शो का ऑरिजनल विनिंग प्राइज 50 लाख रुपए थे लेकिन शो के अन्य फाइनलिस्ट सौरभ छाबड़ा द्वारा 10 लाख रुपए लेकर शो छोड़ने के बाद ईनामी राशि में कटौती की गयी।

रुबीना दिलैक
बिग बॉस सीजन 14 की विनर रही रुबीना दिलैक को ईनामी राशि के तौर पर 36 लाख रुपए दिए गए थे। शो की ऑरिजनल प्राइज मनी 50 लाख थी लेकिन अन्य फाइनलिस्ट राखी सावंत 14 लाख रुपए लेकर शो से बाहर हो गई थी इसलिए रुबीना को 36 लाख रुपए दिए गए।

English summary
Why is the winning prize of BIGG BOSS decreasing in spite of so much popularity
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X