क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान पर बरसे सस्मित पात्रा, कहा, 'आतंकियों का निर्यातक देश हमें मानवाधिकार ना सिखाए'

ओडिशा के दिग्गज नेता और बीजू जनता दल के सांसद डॉ. सस्मित पात्रा बोले, पाकिस्तान को भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है।

Google Oneindia News
odisha

ओडिशा के दिग्गज नेता और बीजू जनता दल के सांसद डॉ. सस्मित पात्रा बहरीन में 146वीं इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन (IPU) असेंबली में कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान पर जमकर बरसे हैं। दरअसल असेंबली में भाषण के दौरान पाकिस्तान ने अपने पुराने रवैये पर कायम रहते हुए कश्मीर का जिक्र किया। इसपर राइट टू रिप्लाई के जरिए भारत ने इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन में पाकिस्तान को आतंकवादियों का निर्यातक बताते हुए उसकी आलोचना की और दोहराया कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख पर पाकिस्तान का कोई अधिकार नहीं है।

146वीं इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन असेंबली में सस्मित पात्रा भारतीय संसद का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। सस्मित पात्रा ने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान ने एक बार फिर अपने बयान में भारत के अभिन्न अंग जम्मू-कश्मीर का उल्लेख करके इस गौरवशाली मंच का दुरूपयोग करने का विकल्प चुना है। पाकिस्तान के इस बयान को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जा सकता।'

अपने भाषण में सस्मित पात्रा ने कहा, 'केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमेशा से भारत का अभिन्न और अविच्छेद्य अंग रहे हैं और रहेंगे। किसी भी देश की बयानबाजी और प्रचार इस तथ्य को खत्म नहीं कर सकता। पाकिस्तान को भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है।'

सस्मित पात्रा ने आगे कहा, 'हमने बार-बार पाकिस्तान के अवैध और जबरन कब्जे वाले भारतीय क्षेत्रों को तत्काल प्रभाव से खाली करने का आह्वान किया है। यह विडंबना ही है कि एक देश, जो आतंकवादियों का एक प्रसिद्ध निर्यातक है, और जम्मू-कश्मीर में अनगिनत सीमा पार आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार है, मानवाधिकारों का समर्थन करने का दावा कर रहा है।'

Comments
English summary
Sasmit Patra lashed out at Pakistan, said, 'Country exporting terrorists should not teach us human rights'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X