क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पंजाब: सरकार ने दिए आटा दाल स्कीम के लाभार्थियों के कार्डों का वेरिफिकेशन कराने के आदेश

By Vijay Singh
Google Oneindia News

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी की सरकार अगले महीने यानी कि अक्तूबर की पहली तारीख से घर-घर आटा डिलीवरी कराने की योजना लागू कर देगी। हालांकि, इससे पहले सरकार ने पंजाब में पूर्व कांग्रेस सरकार की आटा दाल स्कीम के लाभार्थियों के बनाए कार्डों की वेरिफिकेशन कराने के आदेश दिए हैं। इसे लेकर सरकार ने मंगलवार को नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इन कार्डों की जांच के लिए डी.सी. व एस.डी.एम. की निगरानी में कमेटियों का गठन किया जाएगा। वहीं ग्रामीण क्षेत्रो में पटवारी व डी.सी. द्वारा जी.ओ.जी. के मेंबर को भी एक अधिकारी के रूप में तैनात किए सकता है। इनके द्वारा जांच की जाएगी। शहरी इलाके के लिए कार्यसाधक अफसर, नगर कौंसिल या उनके अफसर व जी.ओ.जी. के मेंबर की वेरिफिकेशन के लिए जिम्मेदारी होगी। वेरिफिकेशन का काम पूरा होने तक नए कार्ड बनाने या पुराने बने कार्डों में नए मेंबरों के एड करने पर भी रोक लगा दी है।

Punjab: Government orders verification of cards of beneficiaries of Atta Dal Scheme

सूत्रों की मानें तो जिले में इलेक्शन से पहले तक जिनके कार्ड बने थे उनको ज्यादा परेशानी है। कांग्रेस सरकार ने भी आते ही कार्डों की वेरिफिकेशन करवाई थी। इस दौरान 2017 के चुनावों से पहले अकाली सरकार द्वारा धड़ाधड़ बनाए गए कार्डों को वेरिफिकेशन में अयोगय करार दे दिया था। अकाली भाजपा शासन के दौरान भी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने आटा दाल स्कीम के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी। तब कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि अकाली दल ने अपने चहेतों और कार्यकर्ताओं के फर्जी स्मार्ट कार्ड बनाकर उन्हें इस योजना का लाभ दिया है जबकि गरीबों को इससे कोई फायदा नहीं हो रहा। वहीं जब पंजाब में कैप्टन सरकार बनी तो उसने योजना के तहत नीले रंग के नए कार्ड जारी करने का फैसला किया था।

30 सितंबर तक होगा वेरिफिकेशन का काम
डी.एफ.एस.सी. मैडम रेणू ने बताया कि सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी हुआ है जिसके तहत डी.सी. व एस.डी.एम. की निगरानी में कमेटियां कार्डों की वेरिफिकेशन करेंगी। उनके द्वारा डाटा मुहैया कराया जाएगा और वेरिफिकेश्न का सारा रिकॉर्ड सरकारी पोर्टल में उनके अधिकारी ही अपलोड करेंगे। यह सारा काम 30 सितंबर तक पूरा होना है।

बिलकिस बानो: 11 दोषियों को रिहा करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार से मांगा जवाब, कार्यवाही का रिकॉर्ड पेश करने को कहाबिलकिस बानो: 11 दोषियों को रिहा करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार से मांगा जवाब, कार्यवाही का रिकॉर्ड पेश करने को कहा

English summary
Punjab: Government orders verification of cards of beneficiaries of Atta Dal Scheme
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X