क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुरुष ट्रैक्टर काफिले तो महिलाएं हरी चुनरी ओढकर गीत गाते हुए पहुंचेंगे रैली स्थल: दिग्विजय चौटाला

रैली में पहुंचने का न्योता देने के लिए जजपा नेता व कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों से संपर्क साध रहे हैं।

Google Oneindia News

Male tractor convoy and women wearing green chunri will reach the rally venue singing songs: Digvijay Chautala
जजपा के पांचवें स्थापना दिवस पर 9 दिसंबर को भिवानी में आयोजित होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ-साथ नेताओं ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। रैली में पहुंचने का न्योता देने के लिए जजपा नेता व कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों से संपर्क साध रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां पुरुष ढोल-नंगाड़ों एवं ट्रैक्टर काफिले के साथ तो वहीं महिलाएं हरी चुनरी ओढ़कर गीत गाते हुए रैली स्थल तक पहुंचेंगी।

जजपा प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने सोमवार को तोशाम हल्के के खरकड़ी माखवान, आलमपुर, थिलोड़, सरल, दरियापुर, मीरान, भेरा, देवावास, ईशरवाल, रोढ़ा, बुसान, खावा, पटोदी, संडवा, खारियावास, देवराला का दौरा किया और रैली में पहुंचने के लिए ग्रामीणों को निमंत्रण दिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि वे स्वयं ट्रैक्टर काफिले की अगुवाई करेंगे और स्वयं ट्रैक्टर चलाते हुए रैली स्थल तक पहुंचेंगे।

इस अवसर पर जिला प्रधान विजय सिंह गोठड़ा, हल्का प्रभारी राजू पाई, हल्का प्रधान रविंद्र पटौदी, युवा जिला अध्यक्ष राजेश भारद्वाज, जोगेंद्र बागनवाला, महिला जिला अध्यक्ष सिलोचना पोटलिया, ऋषिपाल फौगाट, कृष्ण बजीणा, सीताराम सिंघल, कृष्ण वर्मा, नरेश रापडिय़ा, सीना पायल, संदीप थिलौड़, मुखत्यार प्रजापत, पवन अत्री, मुखत्यार सरपंच, उमेद भेरा, सूरजभान, सुमित श्योराण, सुमित थिलौड़, प्रदीप बंसल, सतबीर छपौला, प्रवीण टिटाणी, ओमी राजपूत, सोमबीर ढ़ाणीमाहु, जैना शर्मा, प्रदीप रोढ़ा, रमेश चेयरमैन, सुखबीर संडवा, अजीत बलौदा, टोनी देवास, ओमप्रकाश एडवोकेट, सोनू मिराण, राजू मेहरा, जिला प्रवक्ता शंकर आहुजा मौजूद रहे।

गरीब किसान-कमेरे वर्ग के कल्याण पर सरकार का पूरा जोर: दुष्यंत चौटालागरीब किसान-कमेरे वर्ग के कल्याण पर सरकार का पूरा जोर: दुष्यंत चौटाला

दिग्विजय ने किया नुक्कड़ सभाओं को संबोधित
जजपा प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने रविवार देर रात गांव बामला, जीतू वाला जोहड़ आंबेडकर भवन, गुज्जरों की ढाणी, घोसियान चौक, हनुमान गेट में नुक्कड़ सभा आयोजित कर लोगों को रैली में पहुंचने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौ. देवीलाल के पदचिह्नों पर चलते हुए जनता के हित एवं उत्थान की दिशा में कार्य कर रहे है और दुष्यंत की यही कार्यप्रणाली जनता को अच्छी लग रही है। इस अवसर पर जिला प्रधान विजय सिंह गोठड़ा, डॉ. शिव शंकर भारद्वाज, जितेंद्र शर्मा, प्रदीप गोयल, मदनजूस वाला, बल्लू बामला, राजेश ग्रेवाल, सचिन यादव, बबलू प्रजापति, सचिन सैन, आशु वाल्मिकी, हितेश चांवरिया, दयाराम ढिक़ाव, संदीप भारद्वाज, प्रदीप खरकिया, रोहित मोगली, अजय दलाल, राजू मेहरा, शुभम जैन, हंसा सांई, राजबीर सैन मौजूद रहे।

Comments
English summary
Male tractor convoy and women wearing green chunri will reach the rally venue singing songs: Digvijay Chautala
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X