क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मप्र के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा खंडवा, खरगोन व बड़वानी दौरे पर, कानून व्यवस्था की समीक्षा की

Google Oneindia News

खंडवा, 27 मई। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार अल सुबह खंडवा सर्किट हाउस पहुंचे। इसके बाद वे सुबह करीब 8 बजे नवीन आदर्श महाविद्यालय जूनापानी में आयोजित संघ के कार्यक्रम में शामिल हुए। डॉ. मिश्रा सुबह करीब 9 बजे सर्किट हाउस में पुलिस अधिकारियों के साथ जिले की कानून-व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद खरगोन के लिए कार से रवाना हुए।

hm mp

सुबह करीब 11 बजे मंत्री डॉ. मिश्रा खरगोन सर्किट हाउस पहुंचकर आमजन से भेंट करेंगे। वे दोपहर 1.00 बजे सर्किट हाउस में पुलिस अधिकारियों के साथ खरगोन जिले की कानून-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। समीक्षा के बाद गृह मंत्री बड़वानी के लिये रवाना होंगे।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा बड़वानी पहुंचकर सर्किट हाउस में अपरान्ह 4 बजे आमजन से भेंट करेंगे और बड़वानी जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा पुलिस अधिकारियों के साथ करेंगे। समीक्षा करने के बाद सायंकाल 6.30 बजे बड़वानी से राजपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। राजपुर में मां नर्मदा के पूजन कार्यक्रम में सायंकाल 7 बजे शामिल होंगे। कार्यक्रम समाप्ति के बाद रात्रि 8 बजे कार से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज की बड़ी घोषणा, मध्यप्रदेश में गांव-गांव के अंदर तक चलेंगी बसें, लटककर जाने की जरूरत नहींमुख्यमंत्री शिवराज की बड़ी घोषणा, मध्यप्रदेश में गांव-गांव के अंदर तक चलेंगी बसें, लटककर जाने की जरूरत नहीं

प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को खंडवा में कानून व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देष दिए। डॉ मिश्रा ने सुबह नवीन आदर्श महाविद्यालय जुनापानी हरसूद रोड में आयोजित संघ शिक्षा वर्ग के कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। मंत्री डॉ. मिश्रा सुबह खण्डवा सर्किट हाउस में जिले में कानून व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और इसके बाद जिला खरगोन के लिए प्रस्थान करेंगे।

Comments
English summary
Madhya Pradesh Home Minister Dr. Narottam Mishra on Khandwa tour, review of law and order in Barwani district
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X