क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणा: बारिश से गरीब के मकान के नुकसान पर 80000 रुपए की मदद करेगी सरकार: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

बारिश से गरीब के मकान के नुकसान पर 80000 रुपए की मदद करेगी सरकार: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

Google Oneindia News

चंडीगढ़। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पूरे प्रदेश में 5 अगस्त से जलभराव से हुए फसल नुकसान के आंकलन को लेकर गिरदावरी करवाई जा रही है और यह गिरदावरी पांच सितंबर तक चलेगी। उन्होंने कहा कि किसान स्वयं भी अपनी फसल नुकसान का ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड कर सकते है और खेत में हुई सभी फसलों के नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा।

 Government will also make provision for 80 thousand rupees for the loss of house of poor due to rain: Deputy CM Dushyant Chautala

डिप्टी सीएम चौटाला सोमवार सिरसा जिला के गांव रामपुरा ढिल्लो और अली मोहम्मद में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। डिप्टी सीएम चौटाला ने कहा कि जलभराव से खेतों में हुए नुकसान को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने कहा कि यदि किसान को यह संदेह है कि उसकी गिरदावरी सही नहीं हुई है तो वे मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जाकर क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी फसल नुकसान का फोटो अपलोड कर दें और पटवारी दोबारा फसल नुकसान की रिपोर्ट करेगा।

डिप्टी सीएम चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है कि बारिश में गरीब के मकान का नुकसान होने पर उसे 80 हजार रुपये की मदद की जाएगी और इसके लिए कानून में संशोधन किया जाएगा ताकि गरीब को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इस मुआवजा प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए संबंधित उपायुक्त को पावर दी जाएगी ताकि पात्र व्यक्ति को जल्द से जल्द मिल सके। डिप्टी सीएम चौटाला ने कहा कि पहले केवल बाढ़ के दौरान मकान में हुए नुकसान पर मुआवजे का प्रावधान था और खेत में ट्यूबवैल पर बने कमरे के नुकसान होने पर मुआवजे का तो प्रावधान भी नहीं था।

डिप्टी सीएम चौटाला ने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने पौने तीन साल में ऐसे कदम उठाएं जिनका लाभ सीधे कमरे वर्ग को मिला है। उन्होंने कहा कि जहां डीसी रेट की नौकरी जो बोझ बन गई थी और योग्य युवाओं को सरकारी व्यवस्था में काम करने का अवसर नहीं मिल रहा था। उन्होंने कहा कि इस समस्या को समाप्त करने के लिए सरकार ने एक साल के समय में कौशल रोजगार का प्रावधान किया। डिप्टी सीएम चौटाला ने कहा कि कौशल रोजगार में जिस परिवार की आय एक लाख 80 हजार से कम है उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा गांवों को लेकर रखी मांग पर डिप्टी सीएम चौटाला ने आश्वस्त किया कि सभी मांगों को पूरा किया जाएगा और ग्रांट देने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी और मांग को सवाया करके दिया जाएगा।

Comments
English summary
Government will also make provision for 80 thousand rupees for the loss of house of poor due to rain: Deputy CM Dushyant Chautala
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X