क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पंजाब के युवाओं के लिए आई खुशखबरी, मान सरकार ने जारी किए ये ऑर्डर

By Vijay Singh
Google Oneindia News

चंडीगढ़। पंजाब के युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, पंजाब के मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ ने अलग-अलग विभागों के उच्च अधिकारियों से मीटिंग करते हुए सरकारी नौकरियों में तेजी लाने पर जोर दिया है। बैठक के दौरान मुख्य सचिव को बताया गया कि विभिन्न 24 विभागों में 26 हजार 454 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। भर्ती किए जाने वाले विभागों में गृह विभाग (पुलिस), स्कूल शिक्षा (शिक्षक भर्ती), स्वास्थ्य, बिजली, तकनीकी शिक्षा, वित्त विभाग, ग्रामीण विकास, सहकारिता विभाग और जल आपूर्ति विभाग शामिल हैं।

 Good news for the youth of Punjab, government issued A new order for jobs

बता दें कि नौजवानों को विदेश जाने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा अधिक से अधिक नौजवानों को पंजाब में ही रोजगार मुहैया करवाने के लिए मुख्य सचिव ने सारे विभागों को समय पर भर्ती मुक्कमल करने की हिदायतें दी है। उन्होंने कहा कि जिस विभाग में भर्ती प्रक्रियां चल रही है, उसे समय पर मुक्कमल करने की तरफ विशेष ध्यान दिया जाएं तांकि जो ज्यादा से ज्यादा लड़के-लड़कियों को रोजगार के मौके प्रदान किए जा सके।

Ayushman Card: यहां बन रहा नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड,पात्र ऐसे करें आवेदनAyushman Card: यहां बन रहा नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड,पात्र ऐसे करें आवेदन

सैलरी और अन्य भुगतान के लिए 3400 करोड़
इससे पहले पंजाब सरकार ने अपने कर्मचारियों के वेतन भुगतान और अन्य अदायगियों के लिए 3400 करोड़ की राशि जारी करने की खुशखबरी दी थी। उस बारे में वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के सी.एस.एफ/जी.आर.एफ. संबंधी दिशा-निर्देशों और मानदंडों के अनुसार विशेष आहरण सुविधा के पुनरुद्धार करने की प्रक्रिया के कारण पंजाब सरकार के कर्मचारियों के वेतन समेत अन्य अदायगियों में देरी हुई थी. हरपाल सिंह चीमा ने इस दौरान राज्य सरकार का साथ देने के लिए सरकारी कर्मचारियों और अन्य हितधारकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि खजाने से वेतन और जीपीएफ आदि के लिए 2719 करोड़ रुपए, बिजली की सब्सिडी के तौर पर पीएसपीसीएल को अदायगी के लिए 600 करोड़ रुपए और शुगर फेड को 75 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं।

राज्य पर किसी भी वित्तीय संकट या कठिनाई संबंधित अफवाहों को नकारते हुए हरपाल चीमा ने कहा कि खजाने से आज ज़्यादातर बकाया की अदायगियां जारी कर दी गई हैं और बाकी अदायगियां कुछ दिनों में जारी कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि लम्बे समय के दौरान राज्य के वित्तीय कल्याण को सुनिश्चित बनाने के लिए किए गए वित्तीय समाधान के कारण इस बार अदायगियों में देरी हुई है।

Comments
English summary
Good news for the youth of Punjab, government issued A new order for jobs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X