क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणा सरकार का किसानों को तोहफा, फसल खराबी की भरपाई के लिए पोर्टल पर आवेदन की सुविधा

हरियाणा सरकार का किसानों को तोहफा, फसल खराबी की भरपाई के लिए पोर्टल पर आवेदन की सुविधा

Google Oneindia News

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने किसानों को तोहफा देते हुए उन्हें बड़ा राहत दी है। सरकार ने किसानों को खराब हुए फसलों की जानकारी वेबसाइट के जरिए देने की सुविधा दी है। मॉनसून के बाद हुई बारिश के कारण फसलों कोभारी नुकसान हुआ है। नुकसान का आकलन करने के लिए प्रदेश सरकार ने विशेष गिरदावरी के निर्देश जारी कर दिए हैं। बेशक गिरदावरी होगी और पटवारियों की रिपोर्ट भी आएगी, लेकिन किसान अपने स्तर पर भी पोर्टल पर फसलों में हुए नुकसान की जानकारी दे सकते हैं।

Farmers can apply on the portal to compensate for crop failure in Haryana

इससे न पटवारियों की मनमर्जी चलेगी और न किसानों को यह शिकायत रहेगी कि उनके यहां गिरदावरी सही नहीं की गई।बरसात से जिन किसानों की फसल क्षतिग्रस्त हुई है, वे किसान 72 घंटों के अंदर-अंदर ई-फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल https://fasal.haryana.gov.in/farmer/ पर नुकसान की भरपाई के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिन किसानों ने मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर फसल पंजीकरण कराया हुआ है, वे क्षतिपूर्ति के लिए सीधे ही फसलों को हुए नुकसान की जानकारी स्वयं दर्ज कर सकते हैं। इससे उन्हें मुआवजे के लिए कृषि विभाग के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

जिन किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत पंजीकरण नहीं कराया है, उन किसानों को भी ई-फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल का लाभ मिलेगा। पोर्टल पर किसान द्वारा आवेदन करने पर पटवारी, कानूनगो और तहसीलदार उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर से अपना-अपना लागिन करेंगे। वह फसल नुकसान के लिए किसान के आवेदन को देख सकेंगे। फसल हानि का प्रतिशत तथा खसरा नंबर का फोटो भरेंगे और अपनी प्रतिक्रिया देंगे। इसके बाद एसडीएम अपने लागिन से इसका सत्यापन करेंगे।

खेतों और शहरों में हुए जलभराव से निपटने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में युद्धस्तर पर काम शुरू हो गया है। सभी उपायुक्तों को रिहायशी क्षेत्रों में जमा पानी को मोटर पंपों की मदद से तुरंत प्रभाव से निकलवाने के निर्देश दिए गए हैं। खेतों में जमा पानी को 15 अक्टूबर तक निकालने का लक्ष्य दिया गया है ताकि किसानों को रबी फसलों की बुवाई में किसी प्रकार की परेशानी न आए।

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं वित्तायुक्त वीएस कुंडू ने मंगलवार को सभी जिलाें के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर मौजूदा स्थिति की जानकारी ली। जलभराव से निपटने की त्वरित कार्रवाई के लिए झज्जर प्रशासन की सराहना करते हुए कुंडू ने कहा कि जिले में जिस तेजी से रिहायशी व कृषि क्षेत्रों में जल निकासी के पुख्ता प्रबंध किए गए, उसी तर्ज पर दूसरे जिलों में भी कार्य किया जाना चाहिए।

Comments
English summary
Farmers can apply on the portal to compensate for crop failure in Haryana
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X