क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली की सड़कें होंगी विश्वस्तरीय, 17.79 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी

Google Oneindia News
Delhi

राजधानी की सड़कों को सुंदर, सुरक्षित व विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में दिल्ली सरकार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को 17.79 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। दक्षिणी दिल्ली के अणुव्रत मार्ग व गोयला दीनपुर रोड पर दीनपुर से कच्चा तालाब और ताजपुर मोड़ से पुलिस चेकपोस्ट तक सड़क का सुदृढ़ीकरण व सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

साथ ही, जीटी रोड के साथ बने नाले का पुनर्निर्माण होगा। तीनों परियोजनाओं के पूरा होने के बाद गोयला दीनपुर रोड और जीटी रोड पर मानसून के मौसम के दौरान जलभराव की समस्या नहीं होगी।

पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली वालों को सुगम आवागमन का अनुभव प्रदान करने, सड़कों को सभी मौसमों के अनुकूल बनाने और मजबूत करने के लिए सरकार विशेषज्ञों की टीम से नियमित आकलन करवा रही है। आईआईटी रुड़की ने सर्वे भी किया है।

इसके तहत सड़कों को मजबूत व सुरक्षित बनाने के लिए ब्लू-प्रिंट तैयार किया जा रहा है। क्रमबद्ध तरीके से पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाली सड़कों को बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है।

पुरानी सड़कें होने से ऊपरी सतह पर दरार दिखने लगी है। इससे कई जगहों पर वाहनों की आवाजाही में परेशानी होती है। लिहाजा, सुदृढ़ीकरण का काम शुरू किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सड़कों के सुदृढ़ीकरण के कार्यों को समय रहते पूरा किया जाए।

सड़क की ऊंचाई बढ़ाने के निर्देश
अणुव्रत मार्ग पर 2.50 किमी तक सड़क सुदृढ़ीकरण परियोजना की लागत 7.82 करोड़ रुपये है। गोयला दीनपुर रोड के सुदृढ़ीकरण की लागत 4.2 किमी के लिए 8.07 करोड़ रुपये है। जलभराव की समस्या को खत्म करने के लिए दीनपुर सड़क की ऊंचाई बढ़ाने के लिए कहा गया है।

अन्य परियोजना में 1.90 करोड़ रुपये की लागत से मानसरोवर पार्क की विपरीत दिशा से केंद्रीय विद्यालय तक जीटी रोड के साथ-साथ मौजूदा नाले का पुनर्निर्माण शामिल है। वहीं, फुटपाथ, व सेंट्रल वर्ज का भी रखरखाव किया जाएगा। मानकों के अनुसार रोड मार्किंग, पैरापेट की दीवार/रेलिंग आदि पर पेंट वर्क भी किया जाएगा।

CBI मुझे फंसाने की कर रही कोशिश, CPU में फाइल अटैच करने के लिए जब्त किया कंप्यूटर: मनीष सिसोदियाCBI मुझे फंसाने की कर रही कोशिश, CPU में फाइल अटैच करने के लिए जब्त किया कंप्यूटर: मनीष सिसोदिया

Comments
English summary
Delhi's roads will be world class, projects worth Rs 17.79 crore approved
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X