क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पंजाब के 49 गांवों में भगवंत मान सरकार बनाएगी कम्युनिटी सेंटर, लोगों को समागम करने में नहीं होगी परेशानी

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि हमारी सरकार 49 गांवों में कम्युनिटी सेंटर बनाएगी। लोगों को समागम करने में अब परेशानी नहीं होगी।

Google Oneindia News
भगवंत मान

मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार डॉ. अम्बेडकर उत्सव धाम प्रोजैक्ट के अंतर्गत राज्य के 49 गांवों में कम्युनिटी सैंटर बनाने जा रही है, जिससे लोगों को समागम करने में कोई परेशानी नहीं होगी। यह जानकारी देते हुए सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि यह कम्युनिटी सैंटर प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अधीन शुरू किये गए डॉ. अम्बेदकर उत्सव धाम प्रोजैक्ट के अंतर्गत बनाऐ जाएंगे।

उन्होंने बताया कि एक कम्युनिटी सैंटर की स्थापना पर लगभग 25 लाख, जबकि कुल 12 करोड़ 25 लाख रुपए ख़र्च किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह सैंटर 50 प्रतिशत अनुसूचित जाति आबादी वाले गाँवों में बनाऐ जाएंगे। कैबिनेट मंत्री ने आगे बताया कि इन कम्युनिटी सैंटरों के बनने से गाँवों के लोगों को जहाँ शहरी सुविधा प्राप्त होगी, वहीं बिना किसी ख़र्चे से निजी और सार्वजनिक समागम करने की सुविधा भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि इन कम्युनिटी सैंटरों के निर्माण सम्बन्धी विभाग की तरफ से बहुत तेज़ी से काम किया जा रहा है और इन सैंटरों को निर्धारित समय में बना कर लोगों को समर्पित किया जायेगा।

डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब के ज़िला श्री मुक्तसर साहिब के गाँव बुर्ज सिधवां, घुमियारा खेड़ा, झोरड़ा, खाने की ढाब, रखड़ियां, चक्क चुहेवाला, चक्क गंडा सिंह वाला, लक्खेवाली, महणा, ज़िला फरीदकोट के गाँव सिखां वाला, मचाकी मल्ल सिंह, देवी वाला, नत्थूवाला, ढाब शेर सिंह वाला, मानसा जिले के गाँव चकेरिआं, सहारना, फरीदके, मलकों, शेरखां वाला, कासिमपुर छीना, हसनपुर, रिउद कलाँ, मलकपुर भीमला, लक्खीवाल, उडत्त सैदेवाला, नरिन्दरपुरा, ज़िला नवांशहर के गाँव महालों, ज़िला पटियाला के गाँव बठोई खुर्द, रामनगर बख्शीवाला, चुनागरा, तरेन ज़िला संगरूर का गाँव किला हकीमा, ज़िला फतेहगढ़ साहिब के गाँव अजनेर, जल्ला, अमलोह, अमलोह( खमना), कोटला बजवाड़ा, तूरां, जल्लोवाल, कोटला अजनेर, कुंभरा, मनेला, नबीपुर, नूरपुरा, रायपुर रैन, रांणवां, सैदपुरा, शहीदगढ़ और लाडपुर(अमलोह) को कम्युनिटी सैंटर बनाने के लिए चुना गया है।

यह भी पढ़ें- पंजाब: ठेके के अलावा अब कुछ खास दुकानों पर भी मिलेगी शराब, भगवंत मान सरकार का बड़ा ऐलान

Comments
English summary
Bhagwant Mann government set up community centers 49 villages Punjab
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X