keyboard_backspace

जनसंख्या नियंत्रण कानून को सीएम चौहान के बेटा का समर्थन, बोले-बढ़ती आबादी पर लगाम जरूरी

By सरकारी न्यूज
Google Oneindia News

भोपाल, 14 जुलाई। देश भर में एक बार फिर से जनसंख्या नियंत्रण कानून पर सियासत शुरू हो गई है। विभिन्न राज्यों के जनसंख्या नियंत्रण कानून पर अपने-अपने मत हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश सहित BJP शासित राज्यों द्वारा जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू करने की मांग की जा रही है। जनसंख्या नियंत्रण कानून पर मध्य प्रदेश में भी सुगबुगाहट तेज हो गई है। सियासी बहस के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने अब इस मामले में अपनी राय रखी है।

Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhans sons support to population control law

दरअसल शिव पुत्र कार्तिकेय ने कहा जनसंख्या नियंत्रण कानून आज देश की मांग है। जिस हिसाब से भारत की जनसंख्या बढ़ रही है। उससे एक वक्त ऐसी स्थिति बन जाएगी, जब हमारे पास संसाधन कम रहेंगे और जनसंख्या अधिक। एक मीडिया हाउस चर्चा के दौरान शिव पुत्र कार्तिकेय ने कहा की युवा होने के नाते जनसंख्या नियंत्रण कानून को मेरा समर्थन है क्योंकि मैं चाहता हूं कि इस देश में कोई भी भूखे पेट ना सोए, इसलिए ये जरूरी है।

कार्तिकेय सिंह चौहान ने कहा कि अगर यही हालात रहे हैं तो प्रति व्यक्ति आय में कमी देखी जाएगी। शिवराज पुत्र कार्तिकेय ने कहा की जनसंख्या नियंत्रण कानून पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। कार्तिकेय सिंह चौहान ने कहा कि गरीबी का मुख्य कारण जनसंख्या है और हम अपनी जनसंख्या को संभालने में समर्थ नहीं है। जनसंख्या नियंत्रण कानून से जनसंख्या को नियंत्रित किया जा सकेगा।

Deraj Ram Duger : लालटेन की रोशनी में पढ़कर RAS बने देराज राम दुगेर, 2019 में हुआ विद्युत कनेक्शनDeraj Ram Duger : लालटेन की रोशनी में पढ़कर RAS बने देराज राम दुगेर, 2019 में हुआ विद्युत कनेक्शन

बता दें कि उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश में भी जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग उठ रही है इससे पहले बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने कहा कि 10 साल में मध्य प्रदेश की आबादी में डेढ़ करोड़ की वृद्धि हुई है और यह सुरक्षा, विकास और सुशासन के माध्यम से बेहद डरावने आंकड़ा है। उन्होंने शिवराज सरकार से अपील की है कि प्रदेश की जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून जरूरी हैं।

Comments
English summary
Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan's son's support to population control law
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X