keyboard_backspace

हरियाणा: AAP सांसद का आरोप- कोरोना मरीजों को नहीं मिल रही किट, हो रही कालाबाजारी

Google Oneindia News

चंडीगढ़, 24 मई: पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। इस बार दूसरी लहर में हरियाणा में भी काफी ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। सरकार का दावा है कि सभी कोरोना मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा प्रशासन की ओर से उपलब्ध करवाई जा रही है, लेकिन आप सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने इन दावों को गलत बताया है। साथ ही कोरोना किट को लेकर हरियाणा सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

Sunil Gupta

आम आदमी पार्टी के हरियाणा सहप्रभारी और दिल्ली से राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में कोरोना से बीमार लोगों तक सरकार की कोरोना किट नहीं पहुंच पा रही है। जिससे इसमें घोटाला नजर आ रहा है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने घोषणा की थी कि होम आइसोलेशन में जो मरीज रहेंगे उनको सरकार की तरफ से कोविड किट दी जाएगी, जिसमें एक ऑक्सीमीटर, डिजिटल थर्मामीटर, स्टीमर, थ्री लेयर मास्क, आयुष दवाएं, एलोपैथिक दवाएं और एक पुस्तिका होगी, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा।

कोरोना: निजीकरण के बजाय समुदायिकरण हो ताकि गांवों में स्वास्थ्य तंत्र मजबूत बनेकोरोना: निजीकरण के बजाय समुदायिकरण हो ताकि गांवों में स्वास्थ्य तंत्र मजबूत बने

सांसद का आरोप है कि इस किट की कालाबाजारी की जा रही है। प्रदेश में कुछ जगहों पर तो चुनिंदा लोगों को किट दी गई, लेकिन ज्यादातर गांव इससे बचे रह गए। कई जगहों पर तो अधूरी किट पहुंचाई गई है। वहीं डॉ. गुप्ता को पार्टी के पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि अनिल विज ने हरियाणा के हर गांव के सरपंच को 50,000 रुपये देने की घोषणा की थी। इस पैसे का इस्तेमाल सैनिटाइजेशन और आइसोलेशन सुविधाएं बनाने में किया जाना था, लेकिन उक्त कार्य किसी भी गांव में होता दिखाई नहीं दिया।

English summary
aap MP Sunil Gupta- Black marketing of corona kit in haryana
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X