keyboard_backspace

ब्लैक फंगस के बढ़ते कहर के बीच उत्तराखंड पहुंचे 500 इंजेक्शन, सरकार ने और आर्डर भी किए

Google Oneindia News

देहरादून, मई 24: कोरोना की दूसरी लहर के बाद संक्रमित मरीजों को म्यूकोरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस की बीमारी भी अपने चपेट में ले रही है। ऐसे में उत्तराखंड में भी इस बीमारी ने अपने पैर पसार लिए है, जिसको देखते हुए म्यूकोरमाइकोसिस के इलाज में काम आने वाले 500 एंफोरटेरेसिन-बी के इंजेक्शन पहुंच गए हैं। सरकार ने इनकी खरीद अहमदाबाद की एक निजी कंपनी से की है। इनमें से 300 इंजेक्शन गढ़वाल मंडल और 200 इंजेक्शन कुमाऊं मंडल को भेजे गए हैं।

Uttarakhand

प्रदेश में मरीजों को ब्लैक फंगस की बीमारी तेजी से अपनी जकड़ में ले रही है, जिसके तहत कई अस्पतालों में मरीजों का इलाज जारी है। ब्लैक फंगल के इलाज में एंटी फंगल इंजेक्शन (एंफोरटेरेसिन-बी) काफी कारगर साबित हो रहा है। उत्तराखंड को पहले चरण में केंद्र सरकार की ओर से 50-50 इंजेक्शन की दो खेप मिली थीं, जिसके बाद ये इंजेक्शन खत्म हो गए थे।

अब फिर प्रदेश में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 500 इंजेक्शन मंगाए जा चुके हैं। कुछ और कंपनियों को भी इसके लिए आर्डर किया गया है। जल्द ही रुद्रपुर की फार्मा कंपनी से भी इंजेक्शन मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

ब्‍लैक फंगस को अब उत्तराखंड ने भी घोषित किया महामारी, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सीएम रावत ने कही ये बातब्‍लैक फंगस को अब उत्तराखंड ने भी घोषित किया महामारी, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सीएम रावत ने कही ये बात

सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने बताया कि इंजेक्शन की आपूर्ति की जा रही है। जो इंजेक्शन आए हैं, उन्हें गढ़वाल व कुमाऊं मंडल, दोनों ही जगह भेजा गया है। दोनों जगह तैनात नोडल अधिकारी जरूरत की मांग के हिसाब से इनका वितरण करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा केंद्र सरकार व अन्य निजी कंपनियों को भी इसकी आपूर्ति के लिए आर्डर भेजे गए हैं।

Comments
English summary
500 injections for treatment of black fungus reached Uttarakhand
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X