क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन सिमी (SIMI) का ही नया रूप है पीएफआई (PFI)?

Google Oneindia News

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की एक कंपनी - इंटरमीडिया पब्लिशिंग लिमिटेड, केंद्रीय कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय में पंजीकृत है। कंपनी द्वारा वर्ष 2020 में मंत्रालय को दी गयी जानकारी के अनुसार इसके 12,171 शेयरधारक हैं, जिनके पास 24,56,380 (24 लाख से अधिक) शेयर हैं। यह सभी शेयरधारक मुसलमान हैं यानि अन्य धर्म का कोई भी व्यक्ति इसमें शामिल नहीं है। इन शेयरधारकों के पास एक से लेकर बारह हजार तक शेयर हैं। जिसमें सर्वाधिक 2,10,907 (2 लाख से अधिक) शेयर एडवोकेट केपी मोहम्मद शरीफ नाम के एक व्यक्ति के पास है।

PFI a new form of banned terrorist organization SIMI?

अब प्रश्न उठता है कि यह केपी मोहम्मद शरीफ कौन है? दरअसल, जनवरी 2009 में केरल के मलप्पुरम जिले के मंजेरी शहर में नेशनल डेवलपमेंट फ्रंट (एनडीएफ) की एक साथ कई बैठकें हुई, जिसमें पत्रकारों को बताया गया कि एनडीएफ का पीएफआई में विलय हो गया है। वैसे, यह विलय 2006 में ही हो चुका था और तमिलनाडु का उग्रवादी संगठन मनिथा नीति पसाराई (एमएनपी) और कर्नाटक का फोरम फॉर डिग्निटी (केएफडी) भी इस प्रक्रिया में शामिल था। मनिथा नीति पसाराई का संस्थापक, एम गुलाम अहमद तमिलनाडु में सिमी का काम देखता था।

इस विलय में एनडीएफ, एमएनपी, और केएफडी से जुड़े जितने भी लोग थे, वे सभी पीएफआई के सदस्य बन गए। इन्ही में से एक प्रमुख व्यक्ति केपी मोहम्मद शरीफ भी था। आज इन उग्रवादी संगठनों के लगभग सभी सदस्यों के पास इंटरमीडिया पब्लिशिंग लिमिटेड के शेयर है, जिसमें अब्दुल मोहम्मद सलाम और ए सईद जैसे नाम भी शामिल है।

एनडीएफ के आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े होने के कई सबूत उपलब्ध है। वर्ष 2010 में केरल के कॉलेज लेक्चरर टी.जे. जोसेफ पर ईशनिंदा का आरोप लगाकर एक मुस्लिम उग्रवादी ने उनका हाथ काट दिया। इस घटना के संदर्भ में केरल पुलिस ने जांच के दौरान पीएफआई से जुड़े कुंजुमों नाम के व्यक्ति के घर पर छापा मारा। उसकी कार से एक सीडी बरामद हुई, जिसमें अलकायदा और तालिबान द्वारा नृशंस हत्या करने का प्रशिक्षण दिया गया था। कुंजुमों, पीएफआई से पहले एनडीएफ से भी जुड़ा हुआ था।

एनडीएफ 1989 के आसपास बना लेकिन सुर्खियों में 1993 के बाद आना शुरू हुआ। 1997 में कोझीकोड शहर की पुलिस कमिश्नर रही नीरा रावत ने खुलासा किया था कि एनडीएफ को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआई से पैसा मिलता है। वर्ष 2003 में एनडीएफ का मुखिया पी. कोया नाम का एक व्यक्ति था। आजकल यह इंटरमीडिया पब्लिशिंग लिमिटेड का निदेशक एवं शेयरधारक दोनों है।

कोया, जनवरी 2006 में शुरू हुए पीएफआई के मुखपत्र तेजस का भी काम देखता था जोकि इंटरमीडिया पब्लिशिंग लिमिटेड का ही एक प्रकाशन है। वर्ष 2011 में तेजस के एक अंक में ओसामा बिन लादेन को 'शहीद' का दर्जा दिया गया था। बिन लादेन के चलते यह अंक चर्चा में आ गया, लेकिन तेजस का एकमात्र मकसद मुस्लिम युवाओं को आतंकवाद की राह पर धकेलना होता था।

इसलिए 25 नवम्बर 2009 को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक चिट्ठी लिखकर केरल की तत्कालीन वामपंथी सरकार को तेजस के बारे में सचेत किया। इस दवाब के बाद, राज्य सरकार ने तेजस को सरकारी विज्ञापन देना बंद कर दिया। यानि कई सालों तक तेजस आतंकवाद फैलाने के लिए सरकारी पैसे का इस्तेमाल करता रहा और राज्य सरकार ने इस मामले पर कभी गंभीरता से विचार भी नही किया।

कोया, आतंकी संगठन स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) का संस्थापक सदस्य भी था। जुलाई 2009 में पीएफआई ने सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) नाम से एक राजनीतिक इकाई शुरू की। इसका नेतृत्व ई. अबुबकर के पास था जोकि केरल में 1982 से 1984 तक सिमी का सर्वेसर्वा था। अबूबकर के पास भी इंटरमीडिया पब्लिशिंग लिमिटेड के शेयर है।

सऊदी अरब में भारतीय मुसलमानों की एक संस्था - इंडिया फर्टेनिटी फोरम (आईएफएफ) काम करती है। भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को मिली खुफिया जानकारी के अनुसार आईएफएफ के माध्यम से ही पीएफआई वहां पैसा जुटाता है। इन दोनों संस्थाओं के बीच की कड़ी का काम एसडीपीआई करती है।

सिमी के आतंकवादी हमलों में शामिल रहने के पुख्ता सबूतों के कारण वर्ष 2001 में तत्कालीन वाजपेयी सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिसके बाद यह प्रतिबंध यूपीए सरकार के समय भी जारी रहा। हालांकि, यूपीए सरकार में कई बार इस पर लगा प्रतिबंध हटाने की कोशिशें चलती रही। जब कोई राहत नही मिली तो सिमी ने पीएफआई नाम से दूसरा संगठन बना लिया और देशभर में आतंकवाद को फैलाने का क्रम पहले की तरह चलता रहा।

सिमी के पाकिस्तानी आतंकी संगठनो इंडियन मुजाहिद्दीन और लश्कर-ए-तैयबा से जगजाहिर संबंध थे जोकि पीएफआई में भी कायम रहे। सितम्बर 2010 को केरल पुलिस ने पीएफआई-लश्कर संबंधों के सिलसिले में केरल उच्च न्यायालय को बताया कि वह इसकी जाँच कर रही है। पुलिस का शक इसलिए अधिक गहरा हुआ क्योंकि लश्कर का एक आतंकी टी. नासिर पीएफआई के एर्नाकुलम जिले के दफ्तर में कई दिनों तक रहा था। मगर केरल के तत्कालीन वामपंथी मुख्यमंती, वीएस अच्युतानंदन ने मुस्लिम तुष्टिकरण अथवा वोट बैंक के कारण पुलिस को जांच करने से रोक दिया।

26/11 आतंकवादी हमलों के मुख्य आरोपी फैयाज कागजी के सिमी और लश्कर-ए-तैयबा दोनों से संबंध थे। इसने वर्ष 2008 में श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में पुणे जर्मन बेकरी के आरोपी मिर्जा हिमायत बेग को बम बनाने का प्रशिक्षण दिया था। इसके अलावा, सिमी और पीएफआई के आतंकियों को पुलिस पूछताछ से आसानी से निपटने का भी प्रशिक्षण हिमायत बेग ही देता था।

वर्ष 2012 में केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी के कार्यकाल में राज्य पुलिस ने पहली बार खुलकर बताया कि पीएफआई और सिमी एक ही है। अप्रैल 2013 में केरल पुलिस ने पीएफआई के संगठन, थानल चेरिटेबल ट्रस्ट में छापा मारकर बम बनाने एवं इंसानों को शूट करने की प्रशिक्षण सामग्री, बारूद, तलवारें, विदेशी मुद्रा, ईरानी प्रवेश पत्र सहित पीएफआई और एसडीपीआई के पर्चे जब्त किये थे।

एनडीएफ, पीएफआई, एसडीपीआई से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति एवं संबद्ध संस्थाओं का सिमी के साथ संबंध जरूर मिलता है। इनकी कार्यशैली भी सिमी से एकदम मेल खाती हैं। अतः जब सिमी को प्रतिबंधित किया तो उसने दूसरे रास्तों से आतंकवाद को फैलाने का तरीका ढूंढ लिया। अब सिमी के यह आतंकी कंपनियां पंजीकृत करा रहे है, और चुनाव भी लड़ रहे है। आतंकवाद फ़ैलाने के प्रयास कम नहीं हुए हैं सिर्फ उनका नाम और स्वरुप बदला है।

यह भी पढ़ें: पीएफआई पर क्यों नहीं लगता प्रतिबंध?

(इस लेख में व्यक्त विचार, लेखक के निजी विचार हैं. आलेख में दी गई किसी भी सूचना की तथ्यात्मकता, सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति Oneindia उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं।)

Comments
English summary
PFI a new form of banned terrorist organization SIMI?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X