पश्चिम बंगाल: हुगली रैली में बोले जेपी नड्डा- ममता दीदी डर गई हैं, क्योंकि नंदीग्राम वो हार रही हैं
हुगली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब सभी राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है। बुधवार को एक तरफ राहुल गांधी असम के दौरे पर पहुंचे तो वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल के हुगली में ममता बनर्जी के खिलाफ हल्ला बोला। जेपी नड्डा ने हुगली में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी पर ही हमला बोला। उन्होंने कहा कि ममता दीदी डर गई हैं, क्योंकि वो नंदीग्राम में चुनाव हार रही हैं।

Mamata Didi is scared. She is losing Nandigram: BJP chief JP Nadda in Hooghly
BJP leader Suvendu Adhikari is contesting #WestBengalElections2021 from Nandigram Assembly seat against CM Mamata Banerjee. pic.twitter.com/lc3RNDeAhw
— ANI (@ANI) March 31, 2021
ममता दीदी को पहले क्यों याद नहीं आईं मां काली- जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने आगे कहा कि सुवेंदु अधिकारी नंदीग्राम में नहीं आए हैं, बल्कि ममता दीदी किसी और सीट को छोड़कर नंदीग्राम आई हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि चुनाव की वजह से टीएमसी के कार्यकर्ता सरस्वती पूजा मना रहे हैं, इतना ही नहीं मुख्यमंत्री भी मां काली की पूजा कर रही हैं, मैं पूछना चाहता हूं कि ये लोग पिछले 4 साल से कहां थे? आपने ये पहले क्यों नहीं किया? लोगों ने फैसला कर लिया है कि टीएमसी को अब विदाई देनी है।
I saw TMC workers celebrating Saraswati puja very enthusiastically this year. Where were you in last 4 yrs? Now, Mamata Ji is performing 'Chandi paath'. Why didn't you do it earlier? She is doing it now because people have decided that her departure is certain: BJP chief JP Nadda pic.twitter.com/W56MN4rRWa
— ANI (@ANI) March 31, 2021
राम मंदिर पर बोले जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने आगे कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रख रहे थे, तब बंगाल में कर्फ्यू लगाया गया था, हम उस दिन को कैसे भूल सकते हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि क्या अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर नहीं बनना चाहिए? हमें इन चुनावों में ही टीएमसी को इसका जवाब देना होगा।
बंगाल में महिलाओं का है बुरा हाल
जेपी नड्डा ने आगे कहा कि बंगाल के अंदर महिलाओं के खिलाफ अपहरण, हत्या और कई तरह के अपराध बहुत अधिक हैं। महिलाओं के खिलाफ अपराध में बंगाल नंबर वन पर हैं। उन्होंने कहा कि जलपाईगुड़ी में दो आदिवासी लड़कियों के साथ बलात्कार किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।