Varanasi: 'असली यादव देश के, बाकी सब अखिलेश के' वाला बयान देकर बुरे फंसे निरहुआ, आज होगी सुनवाई
चंदौली में एक जनसभा को संबोधित करते समय भोजपुरी अभिनेता और आजमगढ़ भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ द्वारा यादव जाति के लोगों को लेकर विवादित बयान दिया गया था। इसे लेकर Varanasi में एमपी एमएलए न्यायालय में परिवाद दाखिल किया गया है। दाखिल परिवार पर वाराणसी की एमपी एमएलए कोर्ट/ एसीजेएम पंचम उज्जवल उपाध्याय की अदालत में शुक्रवार को अर्थात आज सुनवाई की जाएगी।

यादवों को लेकर निरहुआ द्वारा ने दिया था यह बयान
मालूम हो कि चंदौली जिले में पिछले 25 अक्टूबर को एक जनसभा आयोजित की गई थी। जनसभा में मौजूद लोगों को संबोधित करने के दौरान भोजपुरी फिल्म अभिनेता और आजमगढ़ से भाजपा के सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ द्वारा यादव जाति के लोगों को लेकर 'असली यादव देश के, बाकी सब अखिलेश के' वाला बयान दिया गया था। बयान दिए जाने के बाद से ही यादव समाज के लोगों द्वारा निरहुआ का विरोध किया जाने लगा और कई जगह लोगों ने निरहुआ का पुतला भी दहन किया था।
इनके द्वारा दाखिल किया गया परिवाद
इस बारे में वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के छितौना गांव के रहने वाले सुनील यादव द्वारा अपने अधिवक्ताओं प्रकाश यादव के माध्यम से वाराणसी के एमपी एमएलए कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया। सुनील यादव द्वारा बताया गया कि दिनेश लाल यादव निरहुआ के बयान देने के बाद समाज के अन्य जातियों के लोगों द्वारा भी यादव जाति पर यह अमर्यादित टिप्पणी की जाने लगी है। ऐसे में लगातार हो रही इस बयानबाजी से आदर्श समाज के लोग काफी आहत हैं। अदालत ने परिवाद को प्रकीर्णवाद के रूप में दर्ज करने का आदेश देते हुए शुक्रवार को सुनवाई की तिथि डेट फिक्स की है। इस मामले में आज सुनवाई की जानी है।