वाराणसी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Varanasi: खंगाले गए सौ से अधिक कैमरे, लगाए गए तेज तर्रार दरोगा, फिर भी पुलिस के हाथ खाली

Varanasi जिले के रोहनियां थानांतर्गत जगतपुर में दरोगा से लूटपाट के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी अपराधियों तक नहीं पहुंचे हैं। घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की पांच टीमे लगाई गई हैं

Google Oneindia News

Varanasi जिले के रोहनिया थाना अंतर्गत जगतपुर में लक्सा थाने के दरोगा की गोली मारकर पिस्टल लूटने के मामले में घटना के तीसरे दिन के पुलिस के हाथ खाली है। घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस द्वारा राजा तालाब में स्थित बाइक शोरूम के साथ ही चांदपुर चौराहे से लेकर मोहनसराय तक करीब सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा गया। बताया जा रहा है कि राजातालाब में जिस स्थान पर दरोगा अपनी बुलेट सर्विस करा रहे थे वहीं से लुटेरे उनके पीछे लग गए थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

निर्माणाधीन मकान पर रोज होती थी दावत

निर्माणाधीन मकान पर रोज होती थी दावत

बताया जा रहा है कि दरोगा अजय यादव ने रोहनिया के जगतपुर में एक प्लाट खरीदा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि वही पर दरोगा द्वारा भवन का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माणाधीन मकान पर प्रतिदिन लोगों का जमावड़ा होता था और रात तक दावत दी जाती थी। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि दरोगा के साथ रहने वाले या किसी आपसी रंजिश के चलते ही इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिसकर्मियों द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि घटना को लेकर दरोगा द्वारा कुछ तथ्यों को छुपाया जा रहा है, जिसके चलते घटना का खुलासा करने में पुलिस को भी समय लग रहा है और अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम अलर्ट मोड में

क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम अलर्ट मोड में

घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश द्वारा पुलिस टीम को सख्त निर्देश दिए गए हैं। इस घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की 5 टीमें गठित की गई है इसके अलावा क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है। क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम अलर्ट मोड में है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल की जा रही है। पूरे मामले की मानिटरिंग पुलिस कमिश्नर खुद कर रहे हैं। बुधवार की देर रात तक रोहनिया थाने में पुलिस टीम से जानकारी लिए। उसके बाद घटनास्थल पर भी पहुंच कर जांच पड़ताल किए इसके बाद गुरुवार को सुबह में भी पुलिस कमिश्नर रोहनिया थाने पर पहुंचे और बैठक कर जांच और कार्रवाई के बारे में जानकारी लिए।

काफी देर तक दरोगा से हुई थी हाथापाई

काफी देर तक दरोगा से हुई थी हाथापाई

मालूम हो कि मंगलवार को सायं काल दरोगा अजय यादव लक्सा थाने से अपने निर्माणाधीन मकान पर जा रहे थे। वे जगतपुर के समीप पहुंचे थे उसी समय बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक करके उनको रोक लिया। इस दौरान दरोगा तथा दो बदमाशों के बीच काफी देर तक हाथापाई हुई। इसी बीच तीसरे बदमाश में दरोगा के ऊपर गोली चला दी। दरोगा को गोली मारने के बाद तीनों बदमाश दरोगा की पिस्टल और 10 कारतूस तथा मोबाइल और पर्स लूट लिए। दरोगा से लूट करने के बाद बदमाश बाइक पर बैठे और असलहा लहराते हुए वहां से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज और शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसके बारे में सूचना दिए।

दरोगा का अस्पताल में चल रहा उपचार

दरोगा का अस्पताल में चल रहा उपचार

गोली लगने के बाद घायल दरोगा अजय यादव को तत्काल रोहनिया स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन करके दरोगा की गोली बाहर निकाली गई। इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि दरोगा की स्थिति और सामान्य है और आईसीयू से निकालकर सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। चोट लगने के चलते अभी भी उपचार चल रहा है हालांकि अब कोई खतरा नहीं है।

सपा नेता ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

सपा नेता ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

समाजवादी पार्टी के वाराणसी जिले के निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुजीत यादव अस्पताल पहुंचकर घायल दरोगा से मुलाकात किए। मुलाकात करने के बाद उन्होंने प्रदेश सरकार कि कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के नेताओं द्वारा उत्तर प्रदेश में अपराध में कमी होने की बात कही जा रही है, जबकि सच्चाई इससे परे है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि आम आदमी की बात छोड़िए पुलिसकर्मियों को भी लूट लिया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में पुलिस को जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करना चाहिए। अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा।

Varanasi: हाईवे पर ठेकेदार के भाई को मारपीट कर बदमाशों ने लूट लिए डेढ़ लाख, पुलिस कर रही जांच Varanasi: हाईवे पर ठेकेदार के भाई को मारपीट कर बदमाशों ने लूट लिए डेढ़ लाख, पुलिस कर रही जांच

English summary
CCTV footage of hundred cameras in robbery from a sub-inspector in Varanasi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X