उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी के बाद उत्तराखंड में भाजपा के सिटिंग विधायकों को टिकट कटने का डर, पूर्व सीएम के घर नजर आए एकजुट

आधा दर्जन से ज्यादा विधायक पूर्व सीएम त्रिवेंद्र से मिले

Google Oneindia News

देहरादून, 15 जनवरी। उत्तर प्रदेश की तरह उत्तराखंड में भी भाजपा के अंदर कई सिटिंग विधायकों के टिकट कटने की चर्चा तेज है। जिस कारण ​भाजपा में बगावत के संकेत मिलने लगे हैं। दिल्ली में नामों पर मंथन होने से पहले भाजपा के आधा दर्जन से ज्यादा विधायक अपने टिकट बचाने में जुट गए हैं। जिसके लिए विधायक अब सीनियर नेताओं की शरण में हैं। शुक्रवार को भाजपा के आधा दर्जन से ज्यादा विधायक पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के आवास पर अपनी रणनीति तैयार करने पहुंचे। जिसके बाद भाजपा में बगावत के संकेत नजर आने लगे हैं।

सिटिंग विधायकों के टिकट कटने की चर्चा

सिटिंग विधायकों के टिकट कटने की चर्चा

भाजपा के लिए अब सिटिंग विधायकों की नाराजगी ही सबसे बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। पार्टी के अंदर सर्वे और दूसरे तरीकों से सिटिंग विधायकों की परफॉरमेंस के आधार पर ही टिकट दिए जाने की चर्चा ने कई विधायकों के इस बार टिकट कटने के संकेत मिल रहे हैं। जिनके नामों पर लगातार मीडिया में खबरें वायरल हो रही हैं। ऐसे विधायकों ने अब टिकट प्रक्रिया शुरू होते ही ​एकजुटता दिखाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब भाजपा के आधा दर्जन से ज्यादा​ विधायक पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास पर मिलने पहुंचे।

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र से मिले आधा दर्जन विधायक

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र से मिले आधा दर्जन विधायक

सूत्रों का दावा है कि इस पर आगे की रणनीति पर भी चर्चा हुई है। जिसमें टिकट ही सबसे बड़ा मुद्दा रहा है। जो विधायक इस दौरान आवास पर मौजूद रहे, इनमें टिहरी विधायक धन सिंह नेगी, पौड़ी से मुकेश कोली, लैंसडाउन से दिलीप सिंह रावत, प्रताप नगर से विजय सिंह पंवार ,नानकमत्ता से प्रेम सिंह राणा रुद्रप्रयाग से भरत चौधरी शामिल रहे । पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत से मुलाकात करने वाले अधिकतर विधायक ऐसे हैं कि जिनके टिकट काटे जाने को लेकर संगठन में चर्चाएं जोर शोर से चल रही है। शनिवार को भाजपा कोर ग्रुप की बैठक होनी है। जिसमें उम्मीदवारों के चयन को लेकर विस्तृत चर्चा होगी। जिला पदाधिकारियों के फीडबैक को लेकर भी इस में चर्चा की जाएगी। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से मिलकर यह सभी विधायक अपने कटते हुए टिकट को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। इस तरीके से सभी सिटिंग विधायक एकजुटता के जरिए हाईकमान पर प्रेशर पॉलिटिक्स भी जता रहे हैं। जिससे किसी का भी टिकट कटने पर एकजुट नजर आ सकें। भाजपा इस बार मिशन 60 प्लस के लिए जिताऊ ​प्रत्याशियों को मैदान में उतारने की बात कर रही है। जिस वजह से सिटिंग विधायकों की भी परफॉरमेंस देखी जा रही है। इन विधायकों की क्षेत्र में पकड़ और काम के आधार पर सर्वे किया जा चुका है।

दर्जनभर से ज्यादा विधायकों के टिकट कटने के संकेत

दर्जनभर से ज्यादा विधायकों के टिकट कटने के संकेत

भाजपा सूत्रों का दावा है कि दर्जन भर से अधिक ऐसे विधायक हैं जो इस सर्वे और रिपोर्ट में पिछ़ड रहे हैं। ऐसे में इन विधायकों को इस बात की भनक लगते ही ये क्षेत्र में सक्रिय होने के साथ ही सीनियर नेताओं की परिक्रमा में जुटे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री​ त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास पर मुलाकात करना इसी का ​परिणाम माना जा रहा है। लेकिन क्या त्रिवेंद्र सिंह रावत इन सभी विधायकों को टिकट दिला पाएंगे। ये बड़ा सवाल है। भाजपा सूत्र दावा कर रहे हैं कि डोईवाला में त्रिवेंद्र सिंह रावत खुद सर्वे में पीछे होते नजर आ रहे हैं। ऐसे में दूसरे विधायकों की पैरवी करना आसान नहीं होगी। भाजपा का दूसरा खेमा इन विधायकों के एकजुट होने को प्रेशर पॉलिटिक्स बता रहे हैं।

ये भी पढ़ें-हरक सिंह ने टिकट बंटवारे से पहले ही उत्तराखंड में भाजपा के अंदर बगावत का खोला रास्ता, जानिए क्या है मामलाये भी पढ़ें-हरक सिंह ने टिकट बंटवारे से पहले ही उत्तराखंड में भाजपा के अंदर बगावत का खोला रास्ता, जानिए क्या है मामला

Comments
English summary
After UP, now the sitting MLAs of BJP in Uttarakhand are afraid of getting tickets, united at the house of the former CM.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X