उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बनारस: ADM को पाकिस्तान से आया धमकी भरा फोन, कहा- इन सब से दूर ही रहो

Google Oneindia News

वाराणसी। जिले के सिटी मजिस्ट्रेट को सीमा पार पाक से उनके मोबाइल फोन पर धमकी भरा फोन आने के बाद जिला प्रशासन और खुफिया विभाग में हड़कम्प मच गया। ये फोन सिटी मजिस्ट्रेट को 12 मार्च और 13 मार्च को लगातार दो दिनों तक आता रहा जिसके बाद ADM ने जिले के आदमपुर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। लेकिन पाक से आने वाले फोन की वजह जानकर आप और भी चौक जाएंगे। सीमा पार से इस अधिकारी को डराया भी गया तो वो भी मस्जिद के विवाद को लेकर जिसकी सुनवाई इस अधिकारी के कोर्ट में चल रही है। वहीं मामले का खुलासा होने पर जिले के डीएम और एसएसपी ने हस्तक्षेत किया और मुकदमा दर्ज होने के साथ ही खुफिया एजेंसियां भी जांच में जुट गई हैं।

ADM received threat call from Pakistan

अपने हक में फैसला सुनाने को लेकर कॉलर ने धमकाया अधिकारी को
दरसअल मामला कुछ यूं है कि मार्च 2016 में जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र के कोनिया मस्जिद में कब्जे को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें दो पक्षकार बरेलवी और देवबंदी इस मस्‍जिद पर अपना अपना हक जताते चले आ रहे हैं। इस मामले में करवाई करते हुए पिछले साल मार्च में कुर्क की तो मस्जिद विवाद का मुकदमा सिटी मजिस्ट्रेट विश्राम की न्‍यायालय में चलना शुरू हुआ। बरेलवी और देवबंदी दो पक्षकारों के बीच चल रहे इस मुकदमे में एक पक्षीय फैसल सुनाने के लिए ही एडीएम विश्राम पर दबाव बनाने की कवायद शुरू हुई और पाक से उनके मोबाइल फोन पर धमकियां दी जाने लगी। इस मामले में हालांकि कोई अधिकारी मीडिया से बात करने को तैयार तो नहीं है लेकिन सूत्रों की माने तो इस अधिकारी को कई बार पाकिस्‍तान के नंबर से कॉल आई है, जिसमें कॉलर ने एकपक्षीय फैसला सुनाने का दबाव बनाया है। यहां तक कि देर रात दो-तीन बजे भी दबाव बनाने के लिए कॉल की गई है। इस मामले पर सिटी मजिस्ट्रेट ने तहरीर दी है और एसओ आदमपुर ने मुकदमा भी दर्ज किया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच शुरू हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- कन्नौज: चलती गाड़ी में दो महिलाओं के साथ गैंगरेप, सड़क पर फेंक हुए फरार

Comments
English summary
ADM received threat call from Pakistan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X