उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

UP News: पिछली सरकारों में भारी घाटे में थी YEIDA, 5 साल में बदला परसेप्शन

Yamuna Expressway Authority के CEO Arunveer Singh की कड़ी मेहनत की वजह से YEIDA पांच सालों में घाटों से उबरकर फायदे में आने में कामयाब हो गई है। सीएम योगी की मंशा के अनुरूप ही अरुणवीर सिंह अपने काम में जुटे हुए हैं।

Google Oneindia News
योगी आदित्यनाथ

Yamuna Expressway Industrial Development Authority: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने की कवायद में जुटे हुए हैं। सीएम योगी की इस मंशा को समझते हुए यूपी के कई विभाग पिछले 5 सालों में अपनी कड़ी मेहनत से पिछली छवि बदलने में कामयाब हुए हैं। इसी में एक नाम यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) का भी है। पिछली सरकारों में ईडा भारी घाटे में जा रहा था लेकिन योगी के कमान संभालने के बाद ही उनके करीबी अधिकारियों की कड़ी मेहनत की वजह से अब यह फायदे में पहुंच गया है।

योगी ने YEIDA की विधानसभा में की प्रशंसा

यूपी में हाल ही में सम्पन्न हुए बजट सत्र में भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने YEIDA की परफारमेंस का जिक्र करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा था। योगी ने कहा था कि पिछली सरकार में घोटालों की वजह से यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक प्राधिकरण जैसी संस्थाएं लगातार घाटे में चल रहीं थीं। वह अपने कर्मचारियों को वेतन देने की स्थिति में भी नहीं था लेकिन आज सरकार की मेहनत की वजह से लगातार घाटे में चल रही इस महत्वपूर्ण संस्था को भी हमने फायदे में लाकर खड़ा कर दिया है।

योगी सरकार बनने से पहले घाटे में था प्राधिकरण

आंकड़ों पर गौर करें तो YEIDA यूपी में योगी की सरकार बनने से पहले यानी 2016 में 642 करोड़ के घाटे में जा रही थी। लेकिन यूपी में सीएम बनने के बाद से ही योगी ने जिस तरह से इस महत्वपूर्ण प्राधिकरण को फोकस किया उसका नतीजा भी दिखा। सरकार ने इस प्राधिकरण पर फोकस किया जिसकी वजह से यहां निवेशक आने में कामयाब हुए। निवेशकों का भरोसा लौटने की वजह से ईडा की साख लौटी और वह योगी सरकार का अहम हिस्सा बन गई। खासतौर से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तो ईडा के लिए एक तरह से गेमचेंजर साबित हुआ है। एयरपोर्ट आने की वजह से आसपास की जगहों का तेजी से विकास हुआ और किसानों को उनकी मुहंमागी कीमत भी मिलने लगी।

ईडा के तहत निवेश कर रही हैं कई बड़ी कम्पनियां

दरअसल दिल्ली के नजदीक होने की वजह से भी ईडा को काफी लाभ हुआ। दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद,आगरा समेत पश्चिमी यूपी के कई बड़े शहरों के इसके आसपास होने की वजह से यहां की उद्योगों को और बूम मिला जिसका फायदा YEIDA को भी मिल रहा है। दिल्ली और बड़े शहरों के बीच अच्छी कनेक्टिवटी होने की वजह से यहां देश ही नहीं दुनिया की आईटी, इनेक्ट्रानिक्स से जुड़ी कई नामी कम्पनियां अपने ऑफिस खोलने को लेकर उत्सुक दिखाई दे रही हैं। इन कम्पनियों के आने से यहां के लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर मिल रहे हैं जिसका लाभ यूपी के लोगों को मिल रहा है।

5 साल में योगी की टीम ने बदला माहौल

आंकडों के मुताबिक, यूपी में योगी के मुख्यमंत्री बनने से पहले YEIDA 2016 में 642 करोड़ रुपये के घाटे में थी और इसके उपर 3800 करोड़ रुपये का कर्ज था। लेकिन इसके बाद ईडा के लिए परिस्थितियां और हालात बदलने शुरू हुए। इसका नतीजा यह हुआ कि मार्च 2017 में घाटा कम होकर 165 करोड़ तक पहुंच हो गया लेकिन इस दोरान कर्ज इतना ही बना रहा। इसके एक साल बाद यानी 2018 में वर्ल्ड क्लास जेवर एयरपोर्ट मिलने के बाद से ही यह प्राधिकरण 136 करोड़ के प्रॉफिट में आ गया हालांकि इसका कर्ज (लोन अमाउंट) बढ़कर 4100 करोड़ तक पहुंच गया।

रंग ला रही YEIDA के सीईओ अरुणवीर सिंह की मेहनत

इसके बाद 2019 में प्राधिकरण 141 करोड़ के प्राफिट में था जबकि कर्ज बढ़कर 4673 करोड़ तक पहुंच गया। ईडा ने अपने इस प्रॉफिट को कोविड महामारी के दौरान भी बनाए रखा। इसका नतीजा यह था कि 31 मार्च 2020 में प्राफिट बढ़कर 142 करोड़ तक पहुंच गया और कर्ज भी पहले से घटकर 3489 करोड़ तक पहुंच गया। इसके साथ ही मार्च 2021 में ईडा का प्राफिट बढ़कर 154 करोड़ तक पहुंच गया।

क्या कहते हैं अथॉरिटी के सीईओ अरुणवीर सिंह

पांच सालों के भीतर ईडा में आए इस बदलाव का क्रेडिट लोग सीएम योगी के बेहद खास अफसर और YEIDA के सीईओ अरुणवीर सिंह को देते हैं। प्राधिकरण को इस मुकाम पर लाकर खड़ा करने वाले अरुणवीर सिंह कहते हैं कि , ''हमने वित्तीय मामलों को पूरी तरह से नियंत्रित रखा और अतिरिक्त खर्चों में कटौती की। भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को पूरी तरह से सरल और पारदर्शी बनाया और उनको योजनाओं के साथ जोड़ा गया। यूपी में आने वाले निवेशकों के लिए बेहतर सुविधाएं तैयार की जा रही हैं जिसका लाभ उनको जल्द ही मिलेगा।''

यह भी पढ़ें-Uttar Pradesh: CM योगी के शासन में 10 हजार से अधिक मुठभेड़ हुई, मारे गए 63 अपराधी, मेरठ टॉप परयह भी पढ़ें-Uttar Pradesh: CM योगी के शासन में 10 हजार से अधिक मुठभेड़ हुई, मारे गए 63 अपराधी, मेरठ टॉप पर

Comments
English summary
UP News:YEIDA was in huge loss in previous governments, Yogi turned it into profit in 5 years
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X