उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

UP Election Date: यूपी में कितने चरणों में कब-कब होगी वोटिंग, जानिए पूरा चुनावी कार्यक्रम

Google Oneindia News

लखनऊ, 08 जनवरी। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव, 2022 का आगाज हो चुका है, आज यानी शनिवार को चुनाव आयोग ने वोटिंग की तारीखों का ऐलान किया। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा के मुताबिक विधानसभा चुनाव के लिए यूपी में 7 चरणों में मतदान कराए जाएंगे। यूपी में पहले फेज का मतदान 10 फरवरी, दूसरा फेज-14 फरवरी, तीसरा फेज 20 फरवरी, चौथा फेज 23 फरवरी, पांचवां फेज 27 फरवरी, 3 मार्च को छठे और 7 मार्च को सातवें चरण के लिए वोटिंग होगी। जबकि 10 मार्च में को चुनाव के नतीजों की घोषणा की जाएगी। कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चुनाव आयोग ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत चुनाव कराए जाने का आश्वासन दिया है। पोलिंग बूथ पर मतदाताओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क, थर्मल स्कैनर और सैनिटाइजर का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।

Uttar Pradesh Election 2022 Date Schedule Check Detailed List Of District and Phase Wise Polling In State Constituencies

गौरतलब है कि इस बार के विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने पहले से ही तैयारी रैलियां शुरू कर दी हैं। उत्तर प्रदेश के साथ-साथ चुनाव आयोग ने अन्य चार राज्यों उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के भी चुनाव तारीखों का ऐलान किया है। देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की दस्तक के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को टाला जा सकता है। हालांकि चुनाव आयोग ने कोरोना के बीच एहतियात बरतते हुए वोटिंग कराने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें: सात चरणों में यूपी चुनाव के ऐलान पर अखिलेश बोले, जनता भाजपा के सफाये के लिए इन्हीं तारीखों का कर रही इंतजार

सभी पांच राज्यों में सबसे अहम उत्तर प्रदेश के चुनाव माने जा रहे हैं, क्योंकि इस राज्य के नतीजों से सत्तारूढ़ दल भारतीय जानता पार्टी (भाजपा) 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अपने रोड मैप तैयार करेगी। उत्तर प्रदेश में सत्ता का लंबा सूखा देखने के बाद बीजेपी ने 2017 में प्रचंड बहुमत से वापसी की थी। 2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो मतदान 11 फरवरी से 8 मार्च के बीच सात चरणों में आयोजित किए गए थे। पिछले इलेक्शन में बीजेपी ने 312 सीटें जीतकर तीन-चौथाई बहुमत प्राप्त किया। वहीं, सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) गठबंधन को सिर्फ 54 सीटों से संतोष करना पड़ा। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के हिस्से में सिर्फ 19 सीटें आईं।

Comments
English summary
Uttar Pradesh Election 2022 Date Schedule Check Detailed List Of District and Phase Wise Polling In State Constituencies
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X