
French Open 2022: इगा स्विएटेक ने कोको गॉफ को हराकर जीता खिताब
पेरिस, 4 जून: इगा स्विएटेक ने फ्रेंच ओपन 2022 के फाइनल मुकाबले में युवा सनसनी कोको गॉफ को हराकर महिला सिंगल इवेंट अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही इगा स्विएटेक ने 21वीं सदी में सबसे ज्यादा लगातार जीत हासिल करने के रिकॉर्ड में वीनस विलियमस की बराबरी कर ली। ये इगा स्विएटेक की 35वीं जीत थी।

इगा स्विएटेक ने कोको गौफ को 6-1, 6-3 से हराकर रोलैंड गैरोस फाइनल जीता।
इस तरह से वर्ल्ड नंबर एक इगा स्विएटेक ने ब्लॉकबस्टर फाइनल में अमेरिका की कोको गॉफ को 6-1, 6-3 से हराकर फ्रेंच ओपन महिला सिंगल का खिताब जीता। यह 21 वर्षीय स्विएटेक के लिए दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब था, उन्होंने 2020 में रोलैंड गैरोस में भी जीत हासिल की थी। यह लगातार उनकी 35वीं जीत थी, जो इस साल फरवरी में शुरू हुई है और लगातार जारी है।
35-0 🏆#RolandGarros pic.twitter.com/Tq7u72NWH8
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 4, 2022
यह भी पढ़ें- 3D से भी अगले लेवल का प्लेयर, किरण मोरे ने इस भारतीय युवा को बताया- 4D खिलाड़ी
फ्लोरिडा की 18 वर्षीय कोको गॉफ भी काबिलेतारीफ रहीं। वे 23वें स्थान पर है और उन्होंने अपने पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल में 2020 फ्रेंच ओपन चैंपियन इगा स्विएटेक के खिलाफ भाग लिया।
स्विएटेक ने अब अपने पिछले छह टूर्नामेंट जीते हैं और इस सीजन में ही वे 42-3 से आगे हैं। स्विएटेक को आखिरी हार फरवरी 2017 में रोलैंड गैरोस चैंपियन जेलेना ओस्टापेंको से मिली थी।
टीनएज स्टार गॉफ 18 साल पहले विंबलडन में मारिया शारापोवा के बाद सबसे कम उम्र की ग्रैंड स्लैम फाइनलिस्ट हैं और उन्होंने अभी हाई स्कूल ही पास किया है।