क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Aus Open 2022 : नोवाक जोकोविच को झटका, ऑस्ट्रेलिया ने फिर से रद्द किया वीजा

Google Oneindia News

सिडनी। दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को फिर बड़ा झटका लगा है। कानूनी लड़ाई जीतने के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई सरकार जोकोविच के आगे झुकी नहीं है और उसने फिर कार्रवाई करते हुए दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी का वीजा रद्द कर दिया है। यह जोकोविच के लिए बुरी खबर है क्योंकि अब उनका ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने का सपना भी धाराशाही हो गया है।

Novak Djokovic

जोकोविच ने अपनी गलती मानी थी कि ऑस्ट्रेलिया में इमीग्रेशन दस्तावेजों को भरने में उनके एजेंट से गलती हुई है। यह बात सामने आने के बाद आयोजकों ने गुरुवार को कहा था कि ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस ड्रॉ को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया है। लेकिन अब ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने अपना फैसला सुनाते हुए जोकोविच को गलत पाकर वीजा रद्द कर दिया। वीजा रद्द होने का फैसला ऑस्ट्रेलिया के इमिग्रेशन मंत्री एलेक्स हॉक ने सुनाया। सरकारी अधिकारियों ने जांच की थी कि क्या जोकोविच ने दिसंबर और जनवरी में बिना वैक्सीन प्रमाणपत्र या छूट के देश में प्रवेश किया था। अब इस मामले में जोकोविच गलत साबित पाए गए।

यह भी पढ़ें- 'आप कभी युवाओं के रोल माॅडल नहीं होंगे', कोहली पर भड़के गाैतम गंभीर

वहीं जोकोविच ने गलती के लिए अपने एजेंट को जिम्मेदार ठहराया है। जोकोविच का कहना है कि उनके फॉर्म पर कॉलम आगे टिक किया गया था, जिसमें यह साफ करना था कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया आने से दो हफ्ते पहले तक कोई विदेश यात्रा तो नहीं की थी। वहीं हकीकत यह थी कि नंबर वन टेनिस खिलाड़ी पिछले हफ्ते मेलबर्न आए थे। उनके इमिग्रेशन दस्तावेजों में कोरोना से संबंधित जानकारी गलत पाई गई। जोकोविच के एजेंट ने कोर्ट में बताया था कि ऑस्ट्रेलिया के लिए फ्लाइट पकड़ने से पहले खिलाड़ी ने 14 दिन तक क्वारंटाइन किया था, लेकिन इस खिलाड़ी को फ्लाइट पकड़ने से दो हफ्ते पहले स्पेन और सर्बिया में देखा गया था। दिसंबर में जोकोविच कोरोना की चपेट में थे, जिसकी जानकारी उन्हें खुद 18 दिसंबर को मिली थी, जिसके बावजूद उन्होंने मीडिया से प्रेस वार्ता की थी।

English summary
australian open 2022 Novak Djokovic visa revoked by Australia
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X