क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'आप कभी युवाओं के रोल माॅडल नहीं होंगे', कोहली पर भड़के गाैतम गंभीर

Google Oneindia News
Gautam Gambhir

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर गाैतम गंभीर ने एक बार फिर विराट कोहली को खरी-खोटी सुनाई है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन कप्तान कोहली गुस्सा हो गए थे, जिस कारण वह माइक स्टंप्स के नजदीक जाकर थर्ड अंपायर पर अपना गुस्सा दिखाते दिखे। कोहली तब निराश हो गए थे जब डीन एल्गर के डीआरएस कॉल पर थर्ड अंपायर ने नाॅट आउट फैसला दिया।

यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर को लेकर आई ये खबर, टूटा करोड़ों भारतीयों का दिल

आप कभी युवाओं के रोल माॅडल नहीं बनेंगे

आप कभी युवाओं के रोल माॅडल नहीं बनेंगे

क्रिकेट जगत में अब एक बार फिर कोहली की गुस्सैल प्रतिक्रिया को लेकर चारों तरफ से रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। वहीं पूरी घटना पर गंभीर ने कहा कि 33 वर्षीय कोहली को कैमरे के नजदीक जाते हुए अपनी नाराजगी नहीं दिखानी चाहिए थी। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "कोहली बहुत कम कड़ा हुआ है। किसी भारतीय कप्तान के लिए स्टंप्स के नजदीक जाकर ऐसा कहना सबसे बुरा है। ऐसा करने से आप कभी भी युवाओं के रोल माॅडल नहीं होंगे।"

पोलाॅक ने भी कसा तंज

पोलाॅक ने भी कसा तंज

साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन पोलॉक ने भी इस दाैरान भारतीय टीम पर तंज कसा। पोलॉक ने कहा, "भारत विकेट लेने के लिए बेताब था और उसके बाद भावना उमड़ पड़ी। गेंद लाइन में लगी और बाउंस हो गई।भारतीय खिलाड़ी अपसेट हो गए थे। मैं निराशा को समझ सकता हूं क्योंकि वे विकेट चाहते थे लेकिन मुझे लगता है कि वे थोड़ा भावुक थे। अश्विन को गेंद थमाकर कोहली ने सही फैसला किया था, लेकिन उस समय फैसला उनके खिलाफ गया जिसे स्वीकार करना आसान नहीं था। इसके बाद तीन से चार ओवरों तक टीम के इमोशंस काफी ज्यादा थे।

हालांति दिलचस्प बात ये है कि बाद में फिर डीन एल्गर का विकेट डीआरएस की मदद से ही मिला। दिन के खेल की आखिरी गेंद पर वो आउट करार दिए गए। एल्गर ने 96 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 30 रन बनाए, इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने अपना विकेट लिया। प्रोटियाज को आठ विकेट के साथ न्यूलैंड्स टेस्ट जीतने के लिए 111 रनों की जरूरत है।

आखिर क्या था पूरा मामला?

आखिर क्या था पूरा मामला?

हुआ यूं कि आर अश्विन की फेंकी गई गेंद डीन एल्गर के पैड पर जा लगी। उस वक्त सभी खिलाड़ियों ने एल्बीड्ब्ल्यू की अपील की। तुरंत मैदानी अंयापर इरास्मस ने भी आउट दे दिया, लेकिन न एल्गर ने डीआरएस की मांग की थी। जब डीआरएस लिया गया तो गेंद स्टंप्स के ऊपर से जा रही थी। यह देखकर भारतीय खिलाड़ी परेशान नजर आए। इसके बाद अंपायरों को अपना फैसला बदलना पड़ा। फिर कोहली ने स्टंप माइक में सुपरस्पोर्ट से कहा, "न केवल विरोधी टीम को देखें, बल्कि अपनी टीम को भी देखें, हमेशा दूसरों को पकड़ने की कोशिश ना करें।" वहीं केएल राहुल ने कहा, 'पूरा देश 11 खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहा है।

Comments
English summary
Gautam Gambhir criticises Virat Kohli says You will never be an idol’
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X