क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नीरज चोपड़ा के गांव में लगा 'गोल्डन' लेटर बॉक्स, जानें क्यों भारतीय डाक ने उठाया ये कदम

Google Oneindia News
neeraj Chopra
Photo Credit: Twitter

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े पोस्टल नेटवर्क भारतीय पोस्ट ने टोक्यो ओलंपिक्स में भारत के लिये गोल्ड मेडेल जीतने वाले नीरज चोपड़ा का सम्मान करने के लिये खास तरीका अपनाया है और भारत के गोल्डन ब्वॉय के होमटाउन में गोल्डन लेटर बॉक्स लगाया है। जुलाई-अगस्त 2021 के दौरान जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित किये गये ओलंपिक खेलों में नीरज चोपड़ा ने आजाद भारत में भारत को एथलेटिक्स का पहला जबकि ओवरऑल दूसरा पदक दिलाया। भारत के लिये एथलेटिक्स का पहला ओलंपिक पदक 100 साल पहले आया था। नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए क्वालिफाईंग राउंड में ही रिकॉर्ड थ्रो फेंककर सीधे फाइनल में जगह बना ली, जिसके बाद भाला फेंक प्रतिस्पर्धा के फाइनल में 87.58 मीटर का रिकॉर्ड थ्रो फेंककर ऐतिहासिक गोल्ड मेडेल अपने नाम किया।

नीरज चोपड़ा की इस ऐतिहासिक उरलब्धि का जश्न मनाते हुए भारतीय पोस्ट ने हरियाणा स्थित उनके गांव में एक गोल्डन लेटर बॉक्स इंस्टाल किया है। भारतीय पोस्ट ने नीरज चोपड़ा के सम्मान में लेटर बॉक्स का रंग उनके पदक के रंग में घोलते हुए गोल्डन रखा और बॉक्स पर उनका नाम और सम्मान की वजह का जिक्र भी किया है।

और पढ़ें: Ashes: आखिरी टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, चोट का वजह से बाहर हुआ दिग्गज खिलाड़ी

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा के सम्मान में लगाये गये इस लेटर बॉक्स की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और लोग भारतीय डाक के इस जेश्चर की तारीफ कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि टोक्यो ओलंपिक्स में इतिहास रचने के साथ ही नीरज चोपड़ा की ब्रैंड वैल्यू में 500 गुना का इजाफा देखने को मिला, जहां पर ओलंपिक्स से पहले उनकी ब्रैंड वैल्यू 2 से 10 लाख के बीच थी, वह पदक जीतने के बाद 2 से 20 करोड़ के बीच पहुंच गई है।

नीरज चोपड़ा की ब्रैंड वैल्यू बढ़ने की वजह से उन्हें कई कैंपेन और एडवरटाइजमेंट का हिस्सा बनने का मौका भी मिला। आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा ने पिछले महीने कैलिफोर्निया के चुला विस्टा एलीट एथलीट ट्रेनिंग सेंटर में 90 दिन की ऑफ सीजन ट्रेनिंग की शुरुआत कर दी। नीरज चोपड़ा फिलहाल 2022 के वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप, कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स की तैयारियां कर रहे हैं।

और पढ़ें: ISL 2021-22: जोर्गे ओर्टिज के दम पर जीती गोवा, चेन्नइयन का डिफेंस भेद 1-0 से हराया

ओलंपिक खेलों में भारत के लिये निजी तौर से गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा दूसरे खिलाड़ी हैं। नीरज चोपड़ा से पहले यह कारनामा अभिनव बिंद्रा ने शूटिंग में किया था। नीरज चोपड़ा की इस उपलब्धि के लिये सरकार ने उन्हें मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया। इतना ही नहीं नीरज चोपड़ा साल 2021 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किे गए भारतीय बने।

Comments
English summary
Neeraj Chopra Why Indian Post Office installed golden letter box at his home town celebrates Tokyo Olympics heroics
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X